लखनऊ। सावन के पहले सोमवार को शिवालय शिव के भक्तों के जयकारों से गूंज उठे। आधी के रात के बाद से ही शिव मंदिरों के बाहर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों की कतार लग गई। वाराणसी के प्रमुख मंदिरों के साथ ही प्रदेश के तमाम शिवालयों और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।कांवड़ियों को हादसों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रमुख हाईवे को वन वे किया है, ताकि है किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो पाए। हाईवे के साथ ही प्रमुख मंदिर और अन्य स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था की गई है।
कांवड़ियों की लगी कतार
भगवान भोले का अभिषेक करने के लिए के बाहर जमा हो गए, कपाट खुलने से पहले ही जलाभिषेक के लिए कांवड़िए गंगाजल लेकर शिवालयों के ओर पहुंचने लगे है। हाईवे पर रविवार पूरे दिन कांवड़ियों के जत्थों का हुजूम दिखाई दिया। अधिकांश कावंड़िए रात में ह मंदिरकतार में लग गए। सावन में वाराणसी के बाद सबसे अधिक कांवड़ियों की आस्था नाथनगरी बरेली में भोले के मंदिरों के अभिषेक करने की होती हैं, सुबह से ही नाथनगरी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई।
इसे भी पढ़े..