दुखद हादसा: रायबरेली में तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत, तीन को जिंदा बचाया

139
Three friends, who went to take bath in the pond to get relief from the heat, drowned, creating chaos in the house
खेलते-खेलते घर के पास तालाब में जाकर नहाने लगे।

रायबरेली।सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में शनिवार को एक बड़ा हुआ, यहां के एक गांव में पांच बच्चों की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन को बचा लिया गया। यह हादसा रायबरेली जिले के दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया। वहीं एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में हड़कम मचा हुआ हैं।

हर तरफ से रोने- धोने की आवाज आने लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे हुए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे, एक को बचाने के चक्कर में सभी गहरने में चले गए और ऐसे सभी डूब गए जानकारी होने पर ग्रामीणों ने तीन बच्चों को बचा लिया।

पानी में डूबे मृतक बच्चे

  • रितु उम्र करीब आठ वर्ष पुत्री जीतू
  • सोनम उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सोनू
  •  अमित उम्र करीब आठ वर्ष पुत्र सोनू
  •  वैशाली उम्र 12 वर्ष पुत्री विक्रम
  •  रुपाली 9 वर्ष पुत्री विक्रम

 बचाए गए बच्चे

  • सोनिका उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्री दीपू
  •  संधिका उम्र लगभग आठ वर्ष पुत्री मान सिंह
  • विशेष उम्र लगभग चार वर्ष पुत्र दिनेश

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here