सुहागरात के दो दिन बाद दूल्हे के अरमानों पर पानी फेरकर भाग रही लुटेरी दुल्हन बस स्टैंड से पकड़ी

211
Two days after the honeymoon, the robber bride running away from the groom's wishes was caught from the bus stand
मौका पाकर सबकुछ समेट कर भागने के फिराम में थी, लेकिन उसके अरमानों पर पानी फिर गया।

मालवा। एमपी के मालवा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया।यहां शादी के दूसरे दिन ही लुटेरी दुल्हन सबकुछ समेटकर भागते हुए बस स्टैंड से पकड़ी गई। दरअसल इस महिला ने पैसे लेकर दुल्हन बनी थी, और मौका पाकर सबकुछ समेट कर भागने के फिराम में थी, लेकिन उसके अरमानों पर पानी फिर गया।

मालवा के आगर बस स्टैण्ड पर शादी के दो दिन बाद युवक को झांसा देकर लुटेरी दुल्हन फरार हो रही थी। युवक ने पुलिस की मदद से उसे और उसकी एक और साथी को पकड़ लिया। थाने ले जाने के पहले बस स्टैण्ड पर इन दोनों महिलाओं ने काफी ड्रामा किया। पुलिस महिलाओं को थाने लेकर गई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों का राजीनामा भी हो गया।

तीन लाख देकर की थी शादी

पीड़ित युवक सागर मास्टर कॉलोनी में रहता हैं ने बताया कि दो दिन पहले बैजनाथ महादेव मंदिर में मेरी शादी हुई थी। शादी के पहले मैं बैतूल गया था, 3 लाख रुपये देने के बाद यह शादी कराई गई थी। पीड़ित युवक ने दलालों के सम्बंध में ज्यादा कुछ तो नही कहा। लेकिन लोगों का कहना हैं कि पीड़ित युवक दलालों के माध्यम से ही बैतूल पहुंचा था। ऐसी शादी दलालों के माध्यम से ही होती हैं।

पीड़ित युवक का कहना हैं कि जिस महिला से मेरा विवाह कराया गया था। वह सुबह से ही शारीरिक पीड़ा होने की बात कह रही थी। पीड़ित युवक सागर उसे अस्पताल चेकअप कराने के लिए लाया।सागर का कहना था कि महिला लगातार तेज जलन होने का बहाना बना रही थी और सुविधा घर में चली गई। जब एक घंटे तक वह सुविधा घर से वापस नही आई तो यह देखकर मैं हैरान रह गया कि वह कपड़े बदल कर भागने की कोशिश कर रही हैं। जब मैने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह मुझसे हाथापाई करने लगी। इतना ही नही उसने मेरा मोबाइल भी फोड़ दिया।

थाने में दोनों पक्षों में हुई सुलह

युवक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के सहयोग से बस स्टैण्ड पर उक्त महिला व उसकी साथी को पकड़ लिया। महिला के साथ जो एक अन्य महिला थी, वह उसे अपनी बुआ बता रही थी। दोनों महिलाएं काफी देर तक बस स्टैण्ड पर हंगामा व ड्रामा करती रही। पुलिस द्वारा महिलाओं को थाने ले जाने के बाद पीड़ित युवक व उसके परिजन भी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह भी हो गई। बतादें इसके पुर्व भी आगर व आस-पास कई ऐसे मामले हो चुके हैं, जिसमें मोटी रकम लेकर दलालों द्वारा बैतूल व अन्य स्थानों की लड़कियों से स्थानीय लड़कों की शादी करा दी जाती है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here