कर्नाटक। पिछले कुछ समय से लोगों में संवेदनशीलता घटती जा रही हैं, लोग गुस्से और आक्रोश में हैवानियत की हदें पार कर रहे हैं। यहां तक कि जिसके साथ वर्षों से रह रहे है, उसे भी मौत के घाट उतारने से नहीं झिझक रहे हैं, बात चाहे श्रद्धा हत्याकांड का कर ले या मुंबई में हुई सरस्वती हत्याकांड की। कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक में सामने आई। यहां एक शख्स ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने दोस्त पर हमला करके उसकी गर्दन पर वार करके घायल किया और खून पीने लगा। उसने इसका वीडियो उसने चचेरे भाई से बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। घटना का वीडियो वायरल हो गया तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वीडियो बनाने वाले उसके चचेरे भाई की तलाश जारी है।
वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
एक शख्स को शक था कि उसके दोस्त का पत्नी के साथ अफेयर है। उसने दोस्त को मिलने बुलाकर चाकू से वार किया। उसके गले के पास चाकू से गोदा और उसके बाद उसका खून पिया। सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है कि उस सख्स ने पूरी घटना का खुद वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी 32 साल का विजय है। उसने अपने दोस्त मारेश को मारने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि विजय मारेश और अपनी पत्नी के बीच बढ़ती नजदीकियों से नाराज था।
विजय की पत्नी के करीब आया मारेश
पुलिस ने बताया कि मारेश, विजय की पत्नी के साथ काफी नजदीक था। दोनों मोबाइल से लगातार बात करते थे। विजय और उनका परिवार आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और 30 साल पहले वे चिंतामणि में रहने आए थे। परिवार मांड्यमपेट में रहता है। वह किराये के आधार पर माल ट्रांसपोर्ट करता था और विजय उसका वाहन किराए पर लेता था। इस बीच मारेश की विजय की पत्नी से नजदीकी बढ़ गई। विजय ने इसे लेकर आपत्ति जताई और मारेश को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना।
मारेश को बहाने से बुलाया
19 जून को विजय ने अपने चचेरे भाई बीकॉम छात्र जॉन बाबू से संपर्क किया। विजय ने बाबू से सिद्देपल्ली क्रॉस से पास तक जाने के लिए मारेश को बुलाया। जब मारेश अपने वाहन के साथ पहुंचा, तो विजय और बाबू उसे टमाटर दिखाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गया। हालांकि, वे उसे खेत में ले जाने के बजाय एक सुनसान जगह पर ले गए।पुलिस के मुताबिक, विजय ने मारेश पर छोटे चाकू से हमला किया, उसका गला काट दिया और उसकी गर्दन से खून चूसने लगा। उसने बाबू से इसका वीडियो भी शूट करवाया। आरोपी मारेश को मरा समझकर घटनास्थल से चला गया। हालांकि कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने मारेश को समय से अस्पताल पहुंचाया। विजय ने यह वीडियो खुद पोस्ट करवाया जो वायरल हो गया। पीएसआई जगदीश रेड्डी ने कहा कि बाबू की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें…