क्रूरता की हदें की पार: किशोरी को मारने हाथों में कील ठोंकी, निकाल लीं आंखें; बर्बरता देख कांप गए लोग

109
Beyond the limits of cruelty: To kill the teenager, nails were put in the hands, eyes were taken out; people were shocked to see vandalism
किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। हाथों में कील ठोंकी गईं और उसकी आंखें भी निकाल ली गईं।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक 15 वर्षीय किशोरी को बर्बरता पूर्वक मारा गया है। आरोपी ने किशोरी को तड़पाने के लिए उसके हांथों में कील ठोंकी उसकी हत्या के बाद उसकी आंखें तक निकाल ली । घर वालों ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर घर से लापता हुई थी। परिजन उसकी रात भर तलाश करते रहे। चरी के खेत में जब लाश पड़ी देखी तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी शव अर्धनग्न हालात में मिला,ऐसे में दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार से थी लापता

थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 10वीं छात्रा शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद लापता हो गई थी। परिजनों ने पहले समझा गांव में ही किसी के घर होगी। काफी समय तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने गांव में पड़ोसियों, उसकी सहेलियों आदि से जानकारी ली, लेकिन उसका कहीं पता नही चला। परिजन रातभर उसकी यहां वहां तलाश करते रहे। सुबह के समय एक ग्रामीण शौच के लिए खेत पर गया, तो चरी के खेत में उसका शव पड़ा देख चीखता हुआ गांव पहुंचा।

मुंह में ठूंसा कपड़ा

मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों के अनुसार किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। हाथों में कील ठोंकी गईं और उसकी आंखें भी निकाल ली गईं।पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here