प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया तो हैवान बना प्रेमी,ईंट से कूंचकर दी मौत, पहचान छिपाने डाला तेजाब

163
When the girlfriend pressured for marriage, the lover became a monster, crushed to death with a brick, threw acid to hide his identity
दोनों शादी के लिए तैयार भी थे। शादी के लिए कुछ दिनों से युवती दिवांशू पर दबाव बना रही थी।

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में हुई दो बहनों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार दोनों युवतियां अपने प​रचित के साथ ​गई थी, इनमे से आरोपी एक युवती का प्रेमी था। जब युवती ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आक्रोशित होकर दोनों की हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्यारोपी कौशांबी निवासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि​ दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शक करने लगे थे। युवती प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी।इसी कहासुनी के दौरान पहले प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव में आई प्रेमिका की रिश्ते में बहन को मारकर भाग निकला था। पुलिस टीमों नें कौशांबी जिल के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के इमामअली का चक मजरे अलीपुर जीता निवासी दिवांशू उर्फ दीशू (23) को गिरफ्तार किया है।

युवती की शादी में थी अड़चन

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल से दिवांशू का प्रेम प्रसंग सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 26 वर्षीय स्वजातीय युवती के साथ था। इसकी जानकारी युवती की भाभी को भी थी। युवती त्वचा संबंधी बीमारी से ग्रसित थी। उसकी बीमारी शादी में अड़चन थी। घर के लोग चाहते थे कि युवक से उसकी शादी हो जाए। दोनों शादी के लिए तैयार भी थे। शादी के लिए कुछ दिनों से युवती दिवांशू पर दबाव बना रही थी। दिवांशू को आशंका थी कि युवती उसके अलावा किसी और से भी बातचीत करती है। इसी तरह से युवती को भी शंका थी कि दिवांशू कहीं और बातचीत करता है।

रात होने के कारण बहन को लिया था साथ

दिवांशू और युवती के बीच एक जून को बातचीत हुई। युवती ने खागा में रिश्तेदार के घर तिलक में जाने की बात कही। वहां दिवांशू ने आने की बात कही। दिवांशू बाइक से रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर समारोह स्थल पहुंचा। उसने फोन कर युवती को बुलाया। रात होने के कारण युवती रिश्ते में बहन (16) को अपने साथ ले लिया। दिवांशू ने किशोरी को लेकर आने से मना भी किया, लेकिन युवती नहीं मानी। दिवांशू दोनों को ढाबे में खाना और आइसक्रीम खिलाने के बहाने बाइक से कटोघन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। घटनास्थल से कुछ दूर पहले बाइक रोक दी और किशोरी को रुकने को कहा। युवती को अपने साथ तालाब किनारे ले गया और बातचीत करने लगा।

विवाद बढ़ने पर दोनों को मार डाला

दोनों के बीच शादी की बात को लेकर बहस शुरू हो गई। गुस्से में युवती ने दिवांशू को गाली गलौज कर दी। दिवांशू ने थप्पड़ मारा तो युवती जमीन पर गिर गई। गला दबाकर ईंट से उसका सिर, चेहरा कूंच डाला। शोर सुनकर किशोरी दौड़कर पहुंची। बीच-बचाव का प्रयास किया।दिवांशू ने किशोरी को चश्मदीद गवाह मानकर उसकी भी गला दबाकर व ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। दोनों के शव एक दूसरे के ऊपर रखे और झाड़ियों के अंदर छिपाकर भाग निकला। टीमों ने शनिवार दोपहर बुदवन से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस हिरासत में आने के बाद दिवांशू ने पुलिस को कई तरह के बयान दिए।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here