शर्मनाक: पत्नी को दूसरे के सामने इस काम के लिए करता था मजबूर,दूसरी महिला से लड़ाता है इश्क

120
Embarrassing: He used to force his wife to do this work in front of others, he used to fight with other women.
आरोप है कि शादी के बाद से दो ननद और ननदोई दहेज में 25 लाख रुपये की मांग करने लगे।

बरेली। यूपी के बरेली जिले का रहने वाला एक सिपाही दूसरी औरत के प्यार में पड़कर अपनी घर वाली का उत्पीड़न कर रहा,मारने पीटने के साथ ही उससे अपने दोस्तों और अपनों के लिए शराब के पैग बनवाता हैं। अपनी कमाई का सारा हिस्सा प्रेमिका पर लुटाता है। पीड़िता से जब रहा नहीं गया तो उसने बरेली एडीजी से शिकायत की तो भोजीपुरा पुलिस ने आरोपी पति समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

एडीजी के आदेश पर भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। भोजीपुरा के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी पोशाकीलाल गुप्ता ने अपनी पुत्री भावना गुप्ता की शादी 26 फरवरी को सीबीगंज के गांव जौहरपुर निवासी अनुराग गुप्ता से की थी। अनुराग पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर मुरादाबाद में तैनात है। आरोप है कि शादी के बाद से दो ननद और ननदोई दहेज में 25 लाख रुपये की मांग करने लगे। भावना अपने पति के इज्जतनगर इलाके की ग्रीन सिटी कॉलोनी स्थित मकान में रहती थी। आरोप है कि राजेंद्र फौजी, आजाद व रिंकू सिपाही उसके घर आते थे और पति उन लोगों के लिए जाम बनाकर देने को कहता था।

दूसरी पत्नी पर खर्च करता है वेतन

इस बीच उसे पता कि उसके पति के दूसरे संप्रदाय की लड़की से संबंध हैं। प्रेमिका से उसका एक बेटा भी है। वह पूरा वेतन उसी पर लुटाता है और उसे उसे खर्चा नहीं देता था। दोस्तों से उसे धमकी दिलवाता था। परेशान होकर एक माह पहले वह मायके आकर रहने लगी। पीड़िता अपने पिता के साथ एडीजी पीसी मीना से मिली और आपबीती बताई। एडीजी ने भोजीपुरा थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने अनुराग गुप्ता, ननद डौली उर्फ कुसुम, उसके पति राजू गुप्ता निवासी मिलक जिला रामपुर, ननद मधु गुप्ता, उसके पति विवेक निवासी पटपटागंज बदायूं, राजेंद्र फौजी, आजाद, रिंकू आदि पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here