बहराइच में तिलक से लौट रहे लोगों के टेंपो को डंपर ने मारी टक्कर पांच की मौत, 10 की हालत गंभीर

93
Dumper hit the tempo of people returning from Tilak in Bahraich, five killed, 10 in critical condition
हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें लड़की की बहन भी शामिल है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बेकाबू टैंकर ने एक टेंपों को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार लोगों में चीख- पुकार मच गई। रात एक बेज चीखने चिलाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सिहर गए थे, हर तरफ खून ही खून नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों ने घायलों की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल दस लोगों का इलाज शुरू किया।लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कस्बे में गुरुवार रात एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। मृत लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी लोग तिलक कार्यक्रम से वापस अपने घर आ रहे थे।

रात एक बजे हुआ हादसा

जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था। गुरुवार को तिलक कार्यक्रम था। जिस पर मंशाराम रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ तिलक लेकर रूकनापुर गांव ऑटो से गया था।तिलक कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे। रात एक बजे के आसपास सभी ऑटो सवार लखनऊ- बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे। तेज रफ्तार में डंपर ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें लड़की की बहन भी शामिल है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। कोतवाल दद्दन सिंह, सीओ कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल भी पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल ने बताया कि हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि डंपर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here