बड़ी बहन के लिए बरात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन की छोटी बहन शादी पर अड़ी तो मचा हंगामा, चले लात-घूंसे

135
The groom arrived with a wedding procession for the elder sister, when the younger sister of the bride was adamant on the marriage
लड़के की बातचीत रिंकू की छोटी बहन पुतुल कुमारी से होने लगी। वह अपनी होने वाली साली को एग्जाम दिलाने भी ले गया। दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं, लेकिन दोनों अपनी दिल की बात परिवार से नहीं कह सके।

छपरा। बिहार के छपरा जिले में शादी के दोरान उस समय हंगामा मच गया, जब जयमाल के दौरान दूल्हा- दुल्हन स्टेज पर एक -दूसरे को वरमाला पहना रहे थे तभी दुल्हन की छोटी बहन ने दूल्हे के मोबाइल पर फोन किया कि अगर दीदी से शादी की तो वह छत से कूदकर जान दे देगी। इसके बाद बात बिगड़ती चली गई और फिर बारातियों और घरातियों में जमकर लात-घूंसे चले। मामला थाने पहुंचा। बड़ों के समझाने पर छोटी बहन से दूल्हे की शादी हुई।

यह मामला मांझी थाना इलाके के भभौली गांव का है। गांव के पंडित शैलेश्वर मिश्रा ने बताया कि एक साल पहले छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के बेटे राजेश कुमार की शादी रिंकू कुमारी से तय हुई थी। इस बीच लड़के की बातचीत रिंकू की छोटी बहन पुतुल कुमारी से होने लगी। वह अपनी होने वाली साली को एग्जाम दिलाने भी ले गया। दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं, लेकिन दोनों अपनी दिल की बात परिवार से नहीं कह सके।

जयमाल के बाद मचा हंगामा

मंगलवार की रात राजेश दुल्हन रिंकु कुमारी के घर बरात लेकर पहुंचा। लड़की के पिता रामू ने बारातियों का स्वागत किया। बैंड-बाजे के साथ हंसी-खुशी द्वार पूजा की रस्म पूरी हुई। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जयमाला की रस्म पूरी की गई। कुछ देर बाद हंगामा मच गया। दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी चुपके से छत पर चढ़ गई। छत से ही दूल्हे को मोबाइल से फोन करके धमकी दी कि मेरे साथ शादी नहीं करेंगे तो छत से कूदकर अपनी जान दे दूंगी।

रातभर दोनों पक्षों में चलती रही बहस

मौके की नजाकत को देखते हुए दूल्हे ने आनन-फानन में जयमाला से अपने परिवार और रिश्तेदारों को जनवासे में वापस बुला लिया। बिगड़ते माहौल के बीच दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात मारपीट तक जा पहुंची। दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ लगे। मौके पर भगदड़ मच गई।बिगड़ते हालात के बीच स्थानीय लोगों ने मांझी थाना और जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी।

देर रात तक वर और वधू पक्ष में समझौता चलता रहा। पुलिस और जनप्रतिनिधियों की पहल पर देर रात दुल्हन की रजामंदी से छोटी बहन के साथ विवाह कराया गया।पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर दुल्हन की छोटी बहन के साथ दूल्हे का सिंदूर दान करा बारातियों को विदा कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here