यह कैसा प्यार: बाहर वाली से रिश्ता जोड़ने पत्नी को बच्चों के सामने गोली से उड़ाया, भागता हुआ पहुंच गया थाने

115
Bareilly Police's encounter with three vicious criminals, know for which crime they came on the police radar
पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने फायर कर दिया।

बदायूं । यूपी के बदायू जिले में एक बहशी पति ने दूसरी युवती के प्यार में पागल होकर अपनी घर वाली की हत्या पत्नी के सामने कर दी। जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा आरोपी ने अपने गुनाहों की स्वीकार कर लिया। आरोपी के बच्चे अब भी यकीन नहीं कर पा रहे है कि उन्हें प्यार करने वाली उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही है। आरोपी ने बताया कि रिश्तेदारी में ही एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। वह उसीसे शादी करना चाहता था। पत्नी इसका विरोध कर रही थी। उसको रास्ते से हटाने के लिए उसने योजना बनाई और बहाने से बुलाकर ले आया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तमंचा-कारतूस बरामद करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया।

पत्नी को रास्ते से हटाने रची साजिश

बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर असौली निवासी रिजवान की शादी दस साल पहले संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव दिनौरा निवासी रेहाना उर्फ फुरकाना से हुई थी।तीन साल पहले रिजवान का प्रेम प्रसंग उसकी ही रिश्तेदारी में एक युवती से हो गया। दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे, लेकिन उसकी पत्नी फुरकाना ने इसका विरोध शुरू कर दिया।करीब नौ महीने पहले रिजवान ने कहा कि वह उसी युवती से शादी करेगा। इस बात पर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ और फुरकाना अपने मायके चली गई। इधर, रिजवान उस युवती के लगातार संपर्क में रहा। मगर, पत्नी के होते हुए वह युवती से शादी नहीं कर पा रहा था। इसी के चलते उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली।

बच्चों के सामने पत्नी को मारी गोली

साजिश के तहत वह अपनी ससुराल पहुंचा और पत्नी को बहाने से लाकर कार में ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी को मौत की हत्या के बाद वह दोनों बच्चों को कार में बैठाकर मुजरिया थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है, उसका शव रास्ते में पड़ा है। हालांकि पुलिस ने उसको उसी समय हिरासत में लेने के बाद गोपनीय ठिकाने पर छिपा दिया था।

प्रेमिका से करना चाहता था शादी

गुरुवार देर रात मृतका की मां फारुखन ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी गांव रफीनगर खितौरा रोड से दिखा दी। उससे पूछताछ की तो उसने युवती से प्रेम-संबंध होने की बात स्वीकारते हुए बताया कि वह उससे शादी करना चाहता था और पत्नी इसका विरोध कर रही थी। इसीलिए उसने उसकी हत्या कर दी। एसओ मुजरिया राजेश कौशिक का कहना है कि उसका रिश्तेदारी में ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या की है। रिजवान ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के सामने करने लगा ड्रामा

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी रिजवान से पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह बहकी-बहकी बातें करता रहा। उसका मानसिक संतुलन काफी बिगड़ा हुआ लगने लगा था। ऐसा लगा वह अवसाद में था,लेकिन वह ड्रामा करके बचना चाह रहा था। पुलिस ने काफी देर तक उससे सवाल-जवाब किए तो उसने प्रेम-प्रसंग की बात पुलिस को बताई।रिजवान का दिल्ली में रह रही युवती से प्रेम-प्रसंग तीन साल से चल रहा है।

वह युवती से लगातार शादी करने की बात कर रहा था। मगर, युवती शादी से इन्कार कर रही थी। कुछ दिन पहले ही युवती ने उससे कहा कि पहले वह अपनी पत्नी को मार दे, इसके बाद वह उससे निकाह कर लेगी। प्रेमिका की बात मानकर उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची। अब जब जेल जाने की नौबत आई तो वह सदमे में आ गया।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here