लेज चिप्स की प्रीमियम रेंज को मिला सैफ अली खान का नवाबी टच, लेज गॉरमे के पहले ब्रांड एंबेसडर बने

115
The premium range of Lay's Chips gets the Nawabi touch of Saif Ali Khan, the first brand ambassador of Lay's Gourmet
अभिनेता सैफ अली खान ने कहा, ‘मैं पहले भी कई साल लेज के साथ जुड़ा रहा हूं और वे पल मेरे लिए यादगार हैं।

· सैफ के क्लास और शाही अंदाज के साथ लेज गॉरमे चिप्स के अनूठे स्नैकिंग एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी यह साझेदारी

· लेज गॉरमे चिप्स को सैफ के पसंदीदा स्वाद के रूप में दर्शाते हुए एक स्पेशल टीवीसी लॉन्च किया गया

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। धीमी आंच पर तैयार हुए (स्लो-कुक्ड) लेज के केटल चिप्स की प्रीमियम रेंज लेज गॉरमे अपने पोर्टफोलियो में कुछ खास शाही फ्लेवर्स के माध्यम से सुपीरियर स्नैकिंग का एक्सपीरियंस देते हुए नई ऊंचाई छू रहा है। अब यह प्रीमियम एक्सपीरियंस एक और ऊंचाई छूने के लिए तैयार है। ब्रांड ने बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।

चिप्स के बेहतरीन स्वाद

इस साझेदारी का लक्ष्य लेज गॉरमे चिप्स के बेहतरीन स्वाद और इसकी नजाकत को और विस्तार देना है। इन चिप्स को बहुत ध्यान से चुने गए उच्च गुणवत्ता वाले आलू से तैयार किया जाता है। इन्हें धीमी आंच पर ध्यान से पकाया जाता है और फिर अंगुलियां चाट लेने पर मजबूर कर देने वाले फ्लेवर और अरोमा से इसकी नजाकत को बढ़ाया जाता है। अब इसमें सैफ का आकर्षण और अनुभव भी जुड़ जाएगा, जो इस बात को और मजबूती देगा कि लेज गॉरमे केवल साधारण चिप्स नहीं, बल्कि नजाकत से तैयार एक स्नैकिंग एक्सपीरियंस है, जिसका आनंद सभी को उठाना चाहिए।

स्लो-कुक्ड प्रीमियम केटल

सैफ को ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ने के बारे में पेप्सिको इंडिया की डायरेक्टर-मार्केटिंग, पोटैटो चिप्स कैटेगरी शैलजा जोशी ने कहा, ‘हम एक बार फिर अपनी लेज फैमिली के सदस्य के रूप में सैफ का स्वागत करने को लेकर रोमांचित हैं। इस बार वह हमारे स्लो-कुक्ड प्रीमियम केटल चिप्स लेज गॉरमे का चेहरा बने हैं। उनकी खास पसंद और जिंदगी को लेकर चयन की संजीदगी उन्हें लेज गॉरमे के लिए एक परफेक्ट पार्टनर बनाता है। हमारा टीवी कमर्शियल इस संबंध को बहुत खूबसूरती से दिखाता है और दर्शाता है कि क्यों सैफ को हर छोटी-छोटी बात का जानकार माना जाता है। हमें भरोसा है कि हमारे फैन्स सैफ को लेज गॉरमे के चेहरे के रूप में बिल्कुल उसी तरह पसंद करेंगे, जैसे उन्होंने इन शानदार चिप्स के अनुभव और स्वाद को सराहा है।’

सैफ अली खान बने ब्रांड एंबेसडर

अभिनेता सैफ अली खान ने कहा, ‘मैं पहले भी कई साल लेज के साथ जुड़ा रहा हूं और वे पल मेरे लिए यादगार हैं। मैं लेज गॉरमे के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक बार फिर लेज फैमिली से जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं। ये बस चिप्स नहीं हैं, ये आपके खास पलों के साथी हैं। मुझे विश्वास है कि चिप्स के दीवानों को भी लेज गॉरमे चिप्स का अनूठा स्वाद उतना ही पसंद आएगा, जितना मुझे पसंद आया है।’

लियो बर्नेट के सीईओ एवं चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, साउथ एशिया राजदीपक दास ने कहा, ‘जब हम शाही अंदाज की बात करते हैं तो इसे आमतौर पर भव्यता से जोड़कर देखते हैं। हालांकि सच्चा शाही अंदाज तय होता है क्वालिटी और परफेक्शन पर फोकस करने से और यही लेज गॉरमे को सबसे अलग बनाता है। खास इनग्रेडिएंट्स से तैयार हर चिप्स बेस्ट फ्लेवर और एक्सपीरियंस का प्रमाण है। और पटौदी के नवाब सैफ अली खान से बेहतर कौन हो सकता है जो गुणवत्ता और खासियत के मामले में लेज गॉरमे के इस अनुभव के साथ कदम मिला सके।’

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here