पति को नशीला पदार्थ देकर मनाती थी प्रेमी के साथ रंगरलिया, सास-ससुर ने देखा तो मार डाला

189
Police revealed: After giving alcohol to the husband, the friend was called to the house and given a painful death
पत्नी ज्योति ने अवसर देखते हुए सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर डीवीआर गायब कर दिया।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया।पुलिस के अनुसार वृद्ध की हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि उनकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दरअसल जब वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर रंगरलिया मना रही थी तो उसके सास -ससुर ने देख लिया था, भेद खुलने के डर से प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी स्थित भागीरथी विहार में यह सनसनीखेज घटना हुई।पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की शिनाख्त राधेश्याम वर्मा (72) और वीना देवी (68) के रूप में हुई है। दोनों के शव ग्राउंड फ्लोर पर बेडरुम में खून से लथपथ पड़े मिले।

तड़के पहली मंजिल से बहू मोनिका सास-ससुर के पास पहुंची तो घटना का पता चला। बहू के चीखने पर बेटा रवि रतन (38) भागता हुआ नीचे आया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दोहरे मर्डर की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में बहू मोनिका को देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी प्रेमी फरार है।

पति को हर रात देती थी नशीला पदार्थ

आरोपी महिला हर रात पति को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देती थी, इसके बाद प्रेमी के साथ उसी बिस्तर पर मौज करती थी, इसकी पुष्टि करते हुए उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने बताया कि सास-ससुर ने बहू को प्रेमी के साथ देख लिया था। भेद खुलने के डर से उसने प्रेमी के साथ मिलकर दंपती की हत्या कर दी। रविवार की रात को ही मोनिका ने घर के पिछले दरवाजे को खोल दिया था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर में रखे करीब 4.50 लाख नकद, लाखों के जेवरात के अलावा कुछ अन्य कीमती सामान गायब है। वारदात के बाद घर की अच्छी तरह तलाशी ली गई है।

कन्नौज का रहने वाला है परिवार

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से यूपी के कन्नौज, नादेमऊ स्थित गांव कांकरकुंई के रहने वाले राधेश्याम पिछले 38 वर्षों से भागीरथी विहार की गली नंबर-13/6 स्थित मकान नंबर-जी-245 में रह रहे थे। दरअसल मकान में दोनों तरफ से दरवाजे हैं, प्रेमी को वह पिछले दरवाजे से अंदर बुलाती थी। राधे श्याम के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा रवि रतन, उसकी पत्नी मोनिका और छह साल का पोता जायश है। राधेश्याम की एक ही बेटी है जो अपने पति विपिन के साथ गाजियाबाद में रहती है।

मां-बाप से मिलकर सोने गया था बेटा

रविवार रात करीब 10.30 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक था। रवि बाहर से घर आया था और माता-पिता से मिलकर ऊपर सोने चला गया था। इस बीच सुबह करीब 7.00 बजे उसकी पत्नी नीचे आई। जैसे ही वह सास-ससुर के कमरे में पहुंची, उसके होश उड़ गए। शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी वहां पहुंच गए। बिल्डर को मकान का पिछला हिस्सा 50 लाख रुपये में बेचावारदात के बाद घर की आलमारी खुली हुई थी। उसमें रखे साढ़े चार लाख, जेवरात व अन्य कीमती सामान गायब था। रवि ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उसके पिता ने एक बिल्डर को मकान का पिछला हिस्सा 50 लाख रुपये में बेच दिया था। उसका बयाना पांच लाख रुपये घर में रखा था।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here