नौकरी के लिए किया ममता का कत्ल, बच्चे पढ़ने नहीं दे रहे थे, इसलिए चाकू से रेत दिया गला

160
Mamta was killed for the job, the children were not allowing her to study, so she slit her throat with a knife
सैनिक पुलिस वालों से बस यही गुहार लगा रहा था कि एक बार मुझे मेरी पत्नी से मिला दो केवल पूछना चाहता हूं कि उसने ऐसा क्यों किया।

गाजीपुर। एक मां के लिए उसके बच्चे ही उसका संसार होते हैं, वह बच्चों के सपने पूरे करने के लिए अपने सपनों को त्याग देती है, लेकिन गाजीपुर की रहने वाली एक कलयुगी मां ने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने दो बच्चों का गला रेतकर हत्या कर दी। दरअसल यह महिला नौकरी करना चाहती थी, इसके लिए​ दिन— रात वह पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन बच्चों की शरारत की वजह से वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी, इसकी वह शिकायत अपने पति से भी कर चुकी थी, पति हर बार समझाता था कि वह बच्चों के स्कूल जाने के बाद पढ़ाई किया करें।

बेटी को दी थी धमकी

पीड़ित पिता के अनुसार बड़ी बेटी प​री ने उसको बताया कि मां ने चार दिन पूर्व कहा था कि अगर नौकरी नहीं मिली तो तुम सबको मार डालूंगी। डर के मारे हम लोग दादा-दादी के पास चले गए थे। पत्नी पढ़ना चाहती थी, बीएड करवाया, यूपी टेट और सीटेट भी क्वालीफाई कर ली थी। पता नहीं उसको नौकरी की ऐसी कौन सी भूख थी, जो अपने बच्चों को ही मार डाली। अब पति के मन में बस एक ही टिस है कि जिस पत्नी के सहारे वह घर से दूर ​था, वह अपने एक सपने को पूरा करने के लिए बच्चों को मार डाली।

पत्नी से पूछना चाहता हैं वजह

वहीं दुखी पिता अजीत की हालत देख दूसरों के आंखों में आंसू आ जा रहे हैं। पिता ने बताया कि बच्चों के शवों को छूते समय मेरे हाथ कांप रहे थे, मैं यकीन नहीं कर पा रहा था जिन बच्चों को देखकर अपने सारे दुख भूल जाता था, उनके भविष्य के लिए नौकरी कर रहा था,आज वह मेरे सामने ऐसे बेजान पड़े हुए है।सैनिक पुलिस वालों से बस यही गुहार लगा रहा था कि एक बार मुझे मेरी पत्नी से मिला दो केवल पूछना चाहता हूं कि उसने ऐसा क्यों किया।अजीत यादव ने बताया पत्नी नीतू अक्सर फोन पर कहती थी कि बच्चे पढ़ने नहीं देते हैं। उसको परेशान करते हैं। तब मैं उसको समझाता था। कहता था, बच्चे हैं वो तो ये सब करेंगे ही।

सोते समय काटा था गला

थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में मां नीतू द्वारा दो बच्चों की गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर रात में ही दोनों बच्चों की गला काटकर हत्या की गई है। हमीरपुर गांव में पुलिस टीम तैनात है। हमीरपुर में घटना को लेकर मातम छाया हुआ है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here