बांदा। यूपी के बांदा जिले में दंबगो ने घर में हनुमान चालीसा बजाने पर युवक को घर घुसकर साउंड सिस्टम को तोड़ने के साथ ही युवक को जमकर पीटा। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह मामला शहर कोतवाली के अलीगंज चौकी हाथी खाना इलाके का है। पीड़ित सिद्धांत तिवारी ने बताया कि शुक्रवार शाम वह घर में बने गोदाम में पूजा-पाठ करने के बाद साउंड सिस्टम पर हनुमान चालीसा बजा रहा था।
टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
तभी 15-20 युवक आ धमके और तोड़-फोड़ करने लगे। उन्होंने साउंड सिस्टम को भी तोड़ दिया। दोबारा हनुमान चालीसा बजाने पर पीड़ित को जान से मारकर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देकर चले गए। आरोप है कि पीड़ित के घर के दरवाजे में एक माह पूर्व मांस के टुकड़े फेंके थे। सिद्धांत तिवारी की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
इस मामले की जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिन्दू संगठनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर संदीप तिवारी के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर आरोपी तौफीक और सोनू सहित अन्य 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें..