अलीगढ़ में जमीन के भूखे बेटे ने मां-बाप की गला दबाकर सुलाई मौत की नींद, ऐसे खुली पोल

182
In Aligarh, the land-hungry son strangled his parents to death, exposed
पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला इगलास थाना क्षेत्र के बादामपुर गांव का है।

अलीगढ़। जमीन के लिए एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप को मार डाला। यह खुलासा पुलिस जांच में सामने आया। बुजुर्ग दंपती का दो दिन ​पहले शव मिला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमीन वापस लेने से नाराज बेटे ने माता-पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला इगलास थाना क्षेत्र के बादामपुर गांव का है।

मालूम हो कि बादामपुर गांव की एक झोपड़ी में 80 साल के रामजीलाल का कुछ दिन पहले बेटों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पिता ने बेटों से 20 बीघा जमीन वापस ले ली। वह पत्नी के साथ खुद ही जमीन की देखभाल कर रहे थे। वहीं, बुजुर्ग दंपती घर छोड़कर खेतों में झोपड़ी बनाकर रहते थे। 25 मार्च को रामजीलाल और उनकी पत्नी भगवान देवी की लाश झोपड़ी में मिली थी। पोती सुबह घर पहुंची तो घटना का पता चला। उसने भागकर घरवालों को बताया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। प्राथमिक जांच में दंपती के बेटों पर हत्या का शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने तीनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में हत्या करना कबूला

पुलिस ने जब सख्ती दिखाई, तो दंपती के बड़े बेटे राजेंद्र हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि तीनों भाई अपने-अपने हिस्से की जमीन पर खेती-बाड़ी कर रहे थे, लेकिन पिता ने जमीन वापस ले ली। मैं काफी परेशान था। जमीन को लेकर माता-पिता से झगड़ा भी हुआ था। आरोपी बेटे ने बताया कि,’24 मार्च की रात मैं माता-पिता से बात करने के लिए पहुंचा। लेकिन दोनों कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। दूसरा कोई रास्ता नहीं था, इसलिए गला दबा दिया। सोचा कि इससे जमीन खुद-ब-खुद मेरे नाम आ जाएगी। किसी को शक न हो इसलिए घर जाकर सो गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here