लखनऊ। राजधानी स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में चल रहे 7 दिवसीय नाट्य समारोह इन्द्रधनुष की चौथी संध्या में गुरुवार को प्रेरणा अग्रवाल के लिखे सआदत हसन ‘मंटो की सुगंधी’ नाटक का मंचन मुम्बई की पूर्वाभ्यास संस्था की ओर से नवीन अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। नाटक ने दर्शकों को भावनाओं में बह जाने के प्रति सतर्क किया। नाटक ‘मंटो की सुगंधी’ मंटो की विश्व की कहानी ‘हाटक’ पर आधारित है।
यूं होता है एक कट्टर वैश्या का जन्म
नाटक में दिखाया गया कि वैश्या को अपने एक ग्राहक माधो से प्यार हो जाता है। माधो के प्यार के भरोसे वह अच्छे दिनों का सपना बुनने लगती है। उसे लगता है कि माधो की मदद से वह वैश्या वृति के पिंजरे से आजाद हो कर सुखमय जीवन बिता सकेगी। लेकिन हकीकत में माधो उसे बेवकूफ बनाकर उसकी भावनाओं से ही नहीं खेल रहा होता बल्कि उसके धन पर मौज मस्ती भी कर रहा होता है। दलाल रामलाल कई बार सुगंधी को आगाह करते हैं कि उसके पेशे में भावनाओं की कोई जगह नहीं होती हैं। एक दिन जब सच का सामना होता है तब सुगंधी के अन्दर की भावुक महिला मर जाती है और एक कट्टर वैश्या का जन्म हो जाता है।
इन कलाकारों के अभिनय को सराहा गया
मंचन में प्रेरणा अग्रवाल ने नाटक की मुख्य नायिका सुगंधी का किरदार अदा कर खूब तालियां बटोरी। वहीं अन्य कलाकारों में नवीन अग्रवाल, रितिका वैष्णव, आकाश मिश्रा, आयुष रस्तोगी आदि ने अपने अभिनय से नाटक को जीवंत बना दिया। वहीं नेपथ्य में पवन, आयुष रस्तोगी, रितिका आदि की भूमिका को भी सराहा गया। इससे पहले नाट्य समारोह की चौथी संध्या का संस्थान के निदेशक तरूण राज एवं अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।
19 मार्च को होगा नाट्य समारोह ‘इन्द्रधनुष’ का समापन
निदेशक तरूण राज ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त अनुदान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से अपनी तरह का पहला 7 दिवसीय नाट्य समारोह ‘इन्द्रधनुष’ का आयोजन 13 से 19 मार्च तक गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी परिसर के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। बताया गया कि इसी क्रम में शुक्रवार 17 मार्च को जीपी सिंह लाडी के लिखे नाटक ‘मंगलू’ का मंचन देहरादून की एकलव्य थिएटर की ओर से अखिलेश नारायण के निर्देशन में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…