सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले का रहने वाला कुलदीप का दिल अपने बड़े भाई की साली पर आ गया था, वह उससे शादी करना चाहता था, उसने अपने दिल की बात रेखा को भी बता दी थी, उसने भी उसे अपने मन का मीत मान लिया था। शायद भगवान को इन दोनों का रिश्ता रास नहीं आया, क्योंकि दोनों के परिजन इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए। हर तरफ निराश होने के बाद जब दोनों को लगा कि जीते जी इस संसार में उनका मिलन नहीं हो सकता तो दोनों ने शुक्रवार को एक साथ घर छोड़ दिया और जंगल में जाकर पेड़ से लटक कर जान दे दी।
शव के पास मिला मोबाइल
दोनों का शव सीतापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाल कुर्ती के जंगल में फंदे पर लटकता मिला। प्रेमी युगल शुक्रवार से लापता थे। प्रेमी युगल की शिनाख्त देहात कोतवाली क्षेत्र के टेढ़वा गांव निवासी कुलदीप (20) और रेखा( 16) निवासी खमरिया के रूप में हुई है। रेखा कुलदीप के बड़े भाई की साली है।पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की जांच की जा रही है। कुलदीप के शव से तलाशी के दौरान पुलिस को मोबाइल मिला है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है।
इसे भी पढें..