लखनऊ: अब सप्ताह में पांच दिन एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी लखनऊ-कानपुर मेमू

140
Drunkenness ruined: After killing his wife, the engineer committed suicide by jumping in front of the metro, one and a half year old son became an orphan.
पति—पत्नी की मौत के उनका डेढ़ साल का बेटा अनाथ हो गया।

लखनऊ। उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ और कानपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला किया गया है। हालांकि इस ट्रेन में सभी 12 डिब्बे जनरल कोच के ही रहेंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इसका संचालन 13 मार्च से किया जाएगा। बताया गया कि ट्रेन सप्ताह में शनिवार और रविवार को छोड़कर पांच दिन चलाई जाएगी। रेखा शर्मा के मुताबिक कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है।

13 मार्च से चलेगी यह ट्रेन

उनके मुताबिक 13 मार्च से अगले निर्देश तक यह गाड़ी चलेगी। बताया गया कि कानपुर सेंट्रल-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल कानपुर से दोपहर 12.10 बजे चलेगी और दोपहर 2.15 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-कानपुर सेंट्रल चारबाग स्टेशन सेदोपहर 2.30 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल शाम 4.25 बजे पहुंचाएगी। बताया गया कि दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारा पर भी रुकेगी।

इसे भी पढें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here