मथुरा में दबंगों ने प्रतिनिधि के घर बोला हमला, पूरे परिवार से की मारपीट, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

164
In Mathura, the goons attacked the representative's house, assaulted the whole family, one died, half a dozen injured
दबंग लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से उन्हें लहूलुहान कर दिया।

म​थुरा। यूपी के मथुरा में जमीन के विवाद में दो पक्षों में काफी दिन से झगड़ा चल रहा था। इस झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पी- पीटकर मार डाला। युवक की मौत से गांव में हड़कंप मच गया।मारपीट का यह मामला मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव हथोड़ा का है। यहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। किसान नेता बुद्धा सिंह प्रधान प्रतिनिधि हैं, उनके द्वारा सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। जिसको लेकर गांव के ही दबंग लोगों ने प्रधान के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से उन्हें लहूलुहान कर दिया। जिसमें किसान नेता बुद्धा सिंह के भतीजे अनूप की दर्दनाक मौत हो गई।

डीएम से की थी शिकायत

प्रधान प्रतिनिधि व किसान नेता बुद्धा सिंह ने गांव हथोड़ा के प्राथमिक विद्यालय सहित ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों की सार्वजनिक रूप से डीएम से शिकायत की थी। डीएम ने तहसील महावन और चकबंदी विभाग की टीम गठित कर दी। टीम भूमि की पैमाइश करने गई थी लेकिन पानी भरा होने के कारण पैमाइश नहीं हो सकी थी। कब्जा धारियों और टीम के बीच पानी सूख जाने के बाद पैमाइश करने की सहमति हो गई। एक सप्ताह पहले टीम गांव में पहुंची तो कब्जा धारियों को भूमि खाली करने की चेतावनी दी थी।

पूरे परिवार से की मारपीट

गुरुवार की दोपहर बाद कब्जा धारी प्रधान के घर पहुंचे। जिसमें किसान नेता व प्रधान प्रतिनिधि बुद्धा सिंह ने हाथ जोड़कर गाली गलौज कर रहे लोगों को वापस कर दिया। लेकिन कब्जा धारियों ने योजनाबद्ध तरीके से घर पर हमला बोल दिया। जमकर लाठी डंडे बरसाए। बताया गया कि इस झगड़े में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे और करीब 1 दर्जन महिला और पुरुष घायल हो गए।

झगड़े में वर्तमान प्रधान पक्ष से अनूप, चंद्रभान, करण, मोहन, भरत, विशंभर, शंभू, रानी, सुभद्रा, सावित्री, उन्नति, सत्यवती आदि लोग घायल हो गए। तो वहीं दूसरे पक्ष मुरारीलाल की तरफ से राजू, उर्मिला, भारत, प्रमोद, विनोद मदन, शुभम, मुरारी आदि घायल हुए हैं। बताया गया है कि इसमें वर्तमान प्रधान के पक्ष के युवक अनूप की हालत गंभीर थी। जिसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here