दुखद: होली का रंग छुड़ाने नदी में उतरे चार दोस्त, तीन की मौत, एक लापता, तलाश जारी

171
Big accident in Sant Kabir Nagar: Five girls including two sisters died due to drowning, one serious
बखिरा झील में नहाने गईं बड़गों गांव की चार लड़कियों में तीन की मौत हो गई

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में होली के दिन बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि चौथे की तलाश जारी हैं। दरअसल चारों दोस्त दिन भर होली खेलने के बाद शाम को रंग छुड़ाने के लिए नदी में नहाने उतरे थे, लेकिन चारों नदी में लापता हो गए, तलाश में तीन के शव तो नदी से निकाले गए, लेकिन चौथे का अभ पता नहीं चला। चौथे की तलाश के लिए डीएम जसजीत कौर ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है।

बता दें कि रंग खेलने के बाद कुछ युवक होली का रंग खेलने के बाद 3:00 बजे के आस-पास गोमती नदी में नहाने पहुंचे थे। इस बीच, उनका एक साथी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए बारी-बारी से तीन युवक गहरे पानी में उतर गए। इसके बाद एक-एक कर चारों डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखारों को बुलाकर चारों की तलाश शुरू कराई।

मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

चार युवकों के नदी में डूबने की जानकारी होने पर डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, एसडीएम सदर सीपी पाठक व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों ने तीन युवकों को बाहर निकाला।उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से युवकों के परिवार में चीख पुकार मच गई। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया, “एक युवक नहाने के बाद नदी पार कर रहा था तो गहरे पानी में वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए तीन अन्य युवक भी गहरे पानी में चले गए। जिसमें तीन की डूबने से मौत हुई है। लोकल टीम एक युवक की तलाश कर रही है।”

यह हुए हादसे का शिकार

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अमित राठौर (30) पुत्र राम प्रसाद निवासी दरियापुर कोतवाली नगर, गया प्रसाद (28) पुत्र राम सहाय निवासी चिकमंडी, कोतवाली नगर, रुद्र कुमार (18) पुत्र अवनीश कुमार निवासी योगीवीर, कोतवाली देहात के रूप में हुई है। जबकि शक्ति नाम के युवक की तलाश की जा रही है।

सिद्धार्थनगर में भी तीन युवक डूबे

इसी प्रकार होली के दिन नहाने के दौरान सिद्धार्थ नगर में भी नदी में तीन युवकों के डूबने की सूचना के बाद मौके पर लगी भीड़।शोहरतगढ़ नाक्षेत्र के बाणगंगा नदी में बुधवार दोपहर होली खेलने के बाद नहाने गए तीन युवक डूब गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि शाम साढे़ पांच बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा है।

पुलिस के अनुसार बड़गो गांव निवासी अजीत सिंह (18), विक्की सिंह (19) और सदर थाना क्षेत्र के भीमापार गांव निवासी उज्जवल (19) बुधवार को होली खेलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उनके साथ उनके और दाेस्त थी थे। बताया जा रहा है कि तीनों होली खेलने के बाद बाणगंगा नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान तीनों डूबने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया, लेकिन इससे पहले उन्हें बचाया जाता, तीनों पानी में बह गए।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here