दूध का कर्ज निभाने की जगह बेटे ने मां को सिलबट्टा से कूचकर मार डाला, बहन को भेजा

142
Instead of repaying the debt of milk, the son killed the mother by hitting her with a hammer, sent her to her sister
पुलिस का कहना है कि सिर में सिलबट्टा मारकर हत्या की गई है। अलमारी खुली पड़ी थी।

आगरा। यूपी के आगरा जिले में रूह कंपाने वाली घटना घटी, यहां एक नशेड़ी बेटे ने रुपये के मां की सिलबट्टे से कुचकर हत्या कर दी, इसके साथ ही उसका वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेज दिया। घर से भागने से पहले मां के जेवर और रुपये भी साथ ले गया। जाते— जाते घर का ताला भी बंद करके गया। बहन को मैसेज किया मुझे माफ कर देना मुझसे गलती हो गई, जानकारी होने पर पु​लिस आरोपी को तलाश रही है।

आगरा के जगनेर थाना एवं कस्बा निवासी सुभाष बिंदल की घर के बाहर ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। घर में पत्नी सुनीता (46), बेटी शिवानी हैं। छोटा बेटा शिवम दिल्ली में पढ़ाई करता है। शिवानी की शादी भरतपुर में हुई है। सुभाष ने बताया कि बुधवार की सुबह वह व्यापार के सिलसिले में आगरा आए थे। घर पर पत्नी शिवानी और बेटा शिवम थे। शाम 6:00 बजे उन्होंने पत्नी सुनीता (46) को फोन मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने पड़ोसी को फोन करके पत्नी से बात कराने के लिए कहा। इस पर पड़ोसी घर पहुंचे तो ताला लगा था। इधर, हत्या के बाद शिवम ने अपनी बहन को वीडियो भेजा। इसमें उसने कहा कि मां मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई।

पैसे के लिए करता था झगड़ा

वीडियो में उसने चार युवकों के नाम लेकर कहा कि इन्होंने प्लान बनाया था। लूट कराई है, माफ कर दियो। वीडियो देखने के बाद बेटी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा तो सुनीता का शव बेड पर पड़ा मिला। सिर में चोट के निशान थे। पुलिस का कहना है कि सिर में सिलबट्टा मारकर हत्या की गई है। अलमारी खुली पड़ी थी।

एसीपी महेश कुमार ने बताया कि वीडियो को देखने के बाद ही शिवानी ने अपने पिता और रिश्तेदारों को फोन किया। तब हत्या की जानकारी हो सकी। बेटे ने मां की भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की है। पिता ने भी बताया कि बेटा नशा करता है। उसकी तलाश की जा रही है।पिता ने बताया कि बेटा नशे का आदी था। वह पहले भी कई बार घर में चोरी कर चुका है। आए दिन पैसे को लेकर घर में झगड़ा करता रहता था। एसीपी के मुताबिक घटना करीब चार बजे से छह बजे के बीच की है। उस समय घर में सिर्फ मां और बेटा थे। पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here