यूपी: चार मार्च तक नहीं जमा होंगे बिजली बिल, बताई गई ये वजह

131
राजधानी लखनऊ समेत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कई जिलों में बिल भुगतान संबंधी सभी सेवाएं 25 फरवरी,2023 सायं 6 बजे से 4 मार्च, 2023 को 12 मध्याह्न बजे तक बन्द रहेगी।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कई जिलों में बिल भुगतान संबंधी सभी सेवाएं 25 फरवरी,2023 सायं 6 बजे से 4 मार्च, 2023 को 12 मध्याह्न बजे तक बन्द रहेगी। इस बाबत जानकारी देते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जनसम्पर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि इस दौरान सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाएगा। बताया गया कि इस कारण बिजली बिल जमा नहीं होगा।

इन जिलों में सेवाएं रहेगी प्रभावित

बताया गया कि उपरोक्त कार्य से केवल शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली ही प्रभावित होगी। कहा गया कि उपरोक्त अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली यथावत् क्रियाशील रहेगी। उनके मुताबिक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत जिन नगरों में शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली प्रभावित रहेगी उनमें बरेली, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूँ, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती के नाम शामिल हैं।

ये सेवाएं भी रहेंगी प्रभावित

कहा गया कि उपरोक्त अवधि के दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउण्टर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, ऑनलाइन विधा के लिए खेद है। बताया गया कि इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने एवं उसके पश्चात् ऑटोमेटिक री-कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। बताया गया यदि संयोजन विच्छेदित है 25 फरवरी तक बिल का भुगतान अवश्य करा दें। वहीं उपभोक्ताओं से किसी समस्या के लिए अपने उपखण्डीय—खण्डीय कार्यालय में सम्पर्क करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here