काल बनकर दौड़ी बस ने सात लोगों को कुचला चार ने मौके पर तोड़ा दम, तीन की हालत गंभीर

167
Seven people were crushed to death by the bus, four died on the spot, the condition of three is serious
सभी मृतक और घायल हीरो मोटर्स कंपनी में काम करते थे। वह शिफ्ट खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे।

ग्रेटर नोएडा ।बुधवार देर रात ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली इलाके में बड़ा हादसा हो गया,इस हादे में एक साथ चाल लोगों की मौत् हो गई। मरने वाले में चार में से तीन लोग बिहार के बताए जा रहे है। जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी के सामने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को रोडवेज डिपो की बस ने सात लोगों को टक्कर मार दी। 4 की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 की हालत गंभीर है। सभी मृतक और घायल हीरो मोटर्स कंपनी में काम करते थे। वह शिफ्ट खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी कंपनी के बाहर बादलपुर क्षेत्र में यह हादसा हुआ है।

घर के​ लिए निकल रहे थे कर्मचारी

बता दें कि कंपनी ​की शिफ्ट खत्म होने के बाद रात करीब 11.30 बजे का है। हीरो मोटर्स कंपनी कर्मचारी बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान नोएडा डिपो की बेकाबू स्पीड से दौड़ती बस आई। उसने सड़क किनारे खड़े कर्मचारियों को रौंद दिया। हादसे में 7 कर्मचारी बस की चपेट में आए। बस दादरी से नोएडा की तरफ जा रही था।

मृतकों में 3 बिहार के रहने वाले

हादसे में जिन 4 कर्मचारियों की मौत हुई है। उसमें तीन बिहार के रहने वाले हैं। इसमें 25 वर्षीय संकेश्वर कुमार दास मुंगेर के बरियारपुर गांव के रहने वाले थे। 22 वर्षीय मोहरी कुमार बांका जिला के खरवा गांव और 25 वर्षीय सतीश मेजा जिला के कपूरी के रहने वाले थे।जबकि चौथा शख्स 34 वर्षीय गोपाल गौतमबुद्धनगर के पटवारी का बाग गांव के निवासी थे। हादसे में अनुज ,धर्मवीर और संदीप घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए निठारी लाया गया। वहां से सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।

मच गई चीख-पुकार

वहां मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय चीख-पुकार मच गई। किसी को कुछ पता नहीं चला कि क्या हो रहा है। अचानक से बस आई और वह लोगों को रौंदते हुए चली गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक यह हादसा हो चुका था। हालांकि पीछे चल रहे लोगों ने बस का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस ने जब्त की बस

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र में रात करीब 11:30 बजे हीरो मोटर कंपनी की शिफ्ट छुटी थी। उसी दौरान कंपनी से कर्मचारी बाहर निकाल रहे थे, जैसे ही वह रोड पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनको रौंद दिया। जिसकी चपेट में 7 लोग आ गए। जिसमें से 3 की मौके पर मौत हो गई और 1 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।डीसीपी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। रोडवेज बस को जब्त कर लिया है। चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here