गदर 2 का पहला पोस्टर वायरल, प्रशंसकों ने लिखा रिलीज का रहेगा बेसब्री से इंतजार

197
The first poster of Gadar 2 went viral, fans wrote eagerly waiting for the release
गणतंत्र दिवस पर सनी देओल ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है।

मनोरंजन डेस्क। 2001 में आई सनी देओल अमीषा पटेल की ब्लॉक ब्लास्टर फिल्म गदर की सीक्वेल की दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। लंबे इंतजार के बाद अब इस ​फिल्म का निर्माण शुरू हो गया। वैसे तो इस फिल्म के मुख्य कलाकार तो इस बार भी रहेंगे, लेकिन बहुत कुछ बदला—बदला नजर आएगा, सनी देओल के बाद सबसे चर्चित नाम अमरीशपुरी इस बार नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे। इसके साथ ही इस बार फिल्म तारा सिंह के बेटे का किरदार निभाने वाला वाला बाल कलाकर उत्कर्ष शर्मा इस बार एक्शन करता हुआ हिरो के रूप में दिखाई देंगे। सज्जाद टेलाफोर विलेन के रूप में दिखेंगे।

गणतंत्र दिवस पर सनी देओल ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में सनी देओल तारा सिंह के अवतार में हाथ में बड़ा सा हथौड़ा लिए नजर आ रहे हैं, पोस्टर में सनी देओल की आंखों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। सनी देओल इस पोस्टर में काले रंग के कपड़ों के साथ हरे रंग की पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं सनी देओल के इस पोस्टर पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gadar2_movie (@gadar2_movie)

‘हिंदुस्तान जिंदाबाद

गदर 2 के इस पोस्टर पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, “हिंदुस्तान जिंदाबाद है…जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा. इस इंडिपेंडेंस डे पर हम आपके लिए 2 दशक बाद इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी सीक्वल #Gadar2 लेकर आ रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है”. फिल्म के पोस्टर को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स व कमेंट्स आ गए हैं।

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ब्लॉकबस्टर होगी सर. वेट नहीं कर सकता”. एक और यूजर ने लिखा है, “अपने-अपने हैंड पंप संभाल के रखिए”. एक अन्य यूजर ने लिखा है, “एक बार फिर से इतिहास रचेगा सर”. पोस्टर के सामने आने पर लोग तरह-तरह के मीम भी शेयर कर रहे हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gadar2_movie (@gadar2_movie)


इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here