कीव। युद्ध की विभित्सा से जूझ रहे यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हेलिकॉप्टर क्रैश 18 लोगों के मौत की सूचना हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हुआ। हादसे में 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। इनमें होम मिनिस्टर डेनिस मोनास्टिरस्की भी शामिल हैं।
यूक्रेन के अखबार ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक- हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 9 लोग जो मारे गए हैं उनमें दो बच्चे हैं। ये किंडरगार्टन में मौजूद थे। बाकी इसी किंडरगार्टन के कर्मचारी हैं। कुल 22 लोग घायल हैं और इनमें 10 बच्चे हैं।
22 लोग गंभीर घायल
हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।हादसे के बाद किंडरगार्टन में आग लग गई। कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा ने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा- हादसा किंडरगार्टन के करीब हुआ। इसमें बच्चे और वहां के कुछ कर्मचारियों की भी मौत हुई है। 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।अफसरों ने अब तक ये नहीं बताया है कि हेलिकॉप्टर कौन सा था और इसके क्रैश होने की वजह क्या थी। ब्रोवेरी दरअसल एक कस्बा है। इसकी आबादी करीब एक लाख है। यह कीव के पूर्व में स्थित है।
हादसा या साजिश
घटना के समय क्षेत्र में घना कोहरा था और कुछ देर पहले बर्फबारी भी हुई थी। इसलिए कुछ एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि घटना की वजह खराब मौसम है। वहीं, एक तबका ऐसा भी है जो ये मान रहा है कि कहीं रूस ने तो इस हेलिकॉप्टर को निशाना नहीं बनाया। कुछ बिजली के तार भी टूटे हुए पाए गए हैं। इनसे ये माना जा रहा है खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर का पायलट तारों को नहीं देख पाया और लो फ्लाइंग की वजह से यह घटना हुई। किंडरगार्टन की बिल्डिंग में भी आग लग गई।
इसे भी पढ़ें…