राजनाथ के वफा का कारवां लखनऊ की बस्तियों में ले रहा है दुआ

201
The caravan of Rajnath's loyalty is praying in the slums of Lucknow
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अखलाक और मोहब्बत को लोगो दरमियान पहुंचा कर छाप छोड़ रही है।

लखनऊ। की अदब की सरजमी में हर काम भी तहजीब की चाशनी में लिपटे हुए होते है,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कार्य स्थली ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई और उसी नफासत को अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उसी अंदाज में आगे बढ़ा कर लोगो के प्यारे बन रहे है।

ठिठुरती ठंड में हजारों बच्चो को स्वेटर की तकसीम खामोशी से होकर दुआओं में बदल गई है, पीएम आवास योजना लोगो का आशियाना ने हालात बदल दिए है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी ऐसे हीरे की तलाश में रहते है जो करिश्मयी व्यक्तित्व के साथ साफ सुथरी छवि का हो,इनकी टीमों में से एक टीम “वफा” आजकल चर्चा में है।जो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अखलाक और मोहब्बत को लोगो दरमियान पहुंचा कर छाप छोड़ रही है।

अपनी जगह हमेशा बनाए रखते है

अंबर फाउंडेशन के वफा अब्बास हमेशा लोगो की सेवा करने के लिए भारत में मशहूर है,लखनऊ की सरजमी से पैदा हुआ ये नवजवान अपने व्यक्तित्व शराफत और नेकी से लोगो के दिलो में अपनी जगह हमेशा बनाए रखते है।और जहा भी जाते है वहा मजमा इनसे मिलने का दीवाना होता है।आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसनी नदवी,भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डा सैयद कल्बे जवाद नकवी, रहबरे हिंद 1200 मकतबों के बोर्ड तंजीमुल मकातिब के सेक्रेट्री मौलाना सैयद सफी हैदर जैदी साहब वफा अब्बास की खिदमात पर दुआओं से नवाजते रहते है।

वैसे वफा सियासत से दूर रहते है लेकिन इनको जन सेवा और नेक काम करने वाले नेता बेहद पसंद है,इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में इनकी पहली पसंद है।और इनकी मोहब्बत में ये भारी ठंडक में स्वेटर कंबल वितरण, अलाव जलवाने के साथ नेत्र शिविर जैसे कार्यक्रम कर हड़कंप मचाए हुए है,

अंबर फाउंडेशन ठंड में कर रहा मदद

सेक्टर पी, बसंतकुंज योजना, बालागंज वार्ड 27 में पसमंदा मुसलमानों की बस्ती में पहुंच गया। बस्ती की में साफ़ सफ़ाई बेहद ख़राब थी और कम्यूनिटी सेंटर की व्यवस्था नहीं थी । यहां ठंड के मौसम को देखते हुए बस्ती में अलाव की व्यवस्था के साथ बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया।

सभी ग़रीब परिवारों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई और योजनाओं में अधिक से अधिक भागीदारी करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ सहयोग करने का अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन ने आश्वासन भी दिया।इस कार्यक्रम में नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन मोहम्मद मेहदी अरशद , हाईकोर्ट के वकील नुज़ार नकवी, बस्ती के प्रतिनिधि हाजी मो. अख़्तर , बाबू पंडित, इमरान अंसारी,राजेंद्र चौहान , मो सलीम व ज़फ़र आलम ख़ान के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here