कानपुर के बाद सीतापुर में युवक की पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, मां बोली, पीट-पीटकर मार डाला

201
After Kanpur, youth died in police custody in Sitapur, mother said, beaten to death
पुलिस टीम राजू को हिरासत में लेकर थाने ला रही थी तभी उसकी तबियत बिगड़ गई।

सीतापुर। कानपुर के बाद सीतापुर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों से खाकी का दामन लगातार दागदार हो रहा है। पुलिस ने बसपा नेता की हत्या में आरोपी राजू को बुधवार रात को उठाया था। बुधवार देर रात परिजनों को युवक की मौत की खबर मिली। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाया है। घटना पिसावां थाना क्षेत्र के जिगिनिया गांव की है।

वहीं इस मामले में एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बसपा नेता की हत्या में 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, इसमें राजू पुत्र हरादयाल का नाम भी शामिल था। पुलिस टीम राजू को हिरासत में लेकर थाने ला रही थी तभी उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में पुलिस कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बसपा नेता की हत्या में नामजद था राजू

जिगिनिया गांव का रामलोटन(40) पुत्र वेदनाथ बसपा के सेक्टर प्रभारी थे। बुधवार शाम 4 बजे रामलोटन पत्नी से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। देर शाम जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके नंबर पर संपर्क किया। नंबर स्विच ऑफ जा रहा था। इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। देर रात रामलोटन का शव घर से खेत जाने वाले चकमार्ग पर लहूलुहान पड़ा मिला था। चेहरे पर चोट के निशान थे।

रामलोटन के परिजनों ने गांव के ही 6 लोगों विजय शंकर, विपिन, आदित्य, राजू पुत्र हरदयाल, राम गोविंद और वेद प्रकाश पर हत्या का शक जताते तहरीर दी थी। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार देर रात गांव के ही नामजद आरोपियों में से राजू पुत्र जवाहर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए उठाई। देर रात परिजनों को सूचना मिली कि राजू की मौत हो गई है।

राजू की होने वाली थी शादी

मृतक की मां ने कहा, पुलिस ने मेरे बेटे की हत्या कर दी है। मेरा बेटा चोर-बदमाश नहीं था। वह मेहनत मजदूरी करके घर का खर्चा चलाता था। उसकी शादी होने वाली थी। बुधवार देर शाम वह बारात जाने की तैयारी कर रहा था। तभी पुलिस आई और अपने साथ जीप में बैठाकर ले गई। पुलिस ने कहा कि गांव में हुई हत्या के मामले में पूछताछ करना है। थोड़ी देर बाद पता चला कि तबीयत खराब होने से बेटे की मौत हो गई। बेटा घर से ठीक गया था तो रास्ते में उसकी तबियत कैसे खराब हो जाएगी?

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here