शहडोल। एमपी के आदिवासी इलाके शहडोल जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई हैं, यहां एक दुष्कर्म पीड़िता मजबूर मां ने अपने एक नवजात बच्चे की नवजात की बाथरूम की शीट पर पटक-पटककर हत्या कर दी। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद हॉस्टल में बच्ची को जन्म दिया था।
शर्मिंदगी से बचने के लिए बच्चे के जन्म के एक दिन बाद ही उसकी जान ले ली।आपकों बता दें कि 20 नवंबर को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पीछे नवजात का शव मिला था। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी तभी उसे एक क्लू मिला। पुलिस ने हॉस्टल की एक छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में छात्रा गुमराह करती रही। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच पुलिस को बता दिया।
कपड़े में लपेटकर फेंका शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मां ने बताया- मैं 12वीं कक्षा में पढ़ती हूं। मेरे गांव से स्कूल बहुत दूर है। इसलिए हॉस्टल में रहती थी। मैं गांव के ही एक युवक से प्रेम करती हूं। मेरी उससे अक्सर मुलाकात होती रहती थी। इन मुलाकातों में हमारे कई बार शारीरिक संबंध भी बने। एक दिन मुझे मालूम पड़ा कि मेरा गर्भ ठहर गया है। मैं घबरा गई थी, क्योंकि उस समय मैं नाबालिग थी। किसी को बता भी नहीं सकती थी। कुछ समय बाद गर्भ गिराने का भी विचार आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बदनामी से बचने से उठाया यह कदम
18 नवंबर को मैंने हॉस्टल में ही बच्ची को जन्म दिया। तब तक मेरी उम्र 18 वर्ष 6 महीने हो चुकी थी। मैंने किसी भी तरह बच्ची को एक दिन के लिए हॉस्टल में रख लिया। मुझे लोक लाज का डर सताने लगा, क्योंकि मैं बिन ब्याही मां थी। इसी डर के चलते मैंने 19 नवंबर को बच्ची को हॉस्टल की बाथरुम में शीट पर पटक-पटककर मार दिया। इसके बाद उसका शव कपड़े में लपेटकर हॉस्टल के पीछे कचरे में फेंक दिया।
किशोरी ने बच्ची को हॉस्टल की बाथरुम की शीट पर पटक-पटककर मार दिया। इसके बाद उसका शव कपड़े में लपेटकर हॉस्टल 20 नवंबर को नवजात का शव मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी। नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। इससे यह तय हो गया था कि नवजात की हत्या की गई है। पुलिस की जांच के दौरान एक व्यक्ति ने कॉल कर पुलिस को बताया कि हॉस्टल की एक छात्रा की शारीरिक बनावट में नाटकीय रूप से बदलाव हुआ है। पुलिस को अब एक कड़ी मिल गई थी।
छात्रा ने पुलिस को किया गुमराह
पुलिस ने छात्रा को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। छात्रा ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद टूट गई।वहीं इस मामले में शहडोल सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जांच में एक लड़की ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक युवक ने लड़की से संबंध बनाए थे, तब वह नाबालिग थी। इसलिए युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। युवक की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।
इसे भी पढ़ें…