Lucknow News :कुत्ते को घुमाने निकले परिवार की कार गोमती नदी में समाई, दो की मौत, दो लापता

176
Lucknow News: The car of the family who went out to walk the dog got stuck in the Gomti river, two died, two missing
दो युवक स्थानीय युवकों की मदद से किसी तरह बच कर निकल आए लेकिन एक युवती, युवक व कुत्ता नदी में डूब गए।

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के पाश इलाके गोमतीनगर रिवरफ्रंट स्थित कुकरैल नाले के पास मंगलवार रात साढे 9 बजे कार एक कार गोमती नदी में डूब गई। कार में कुल चार लोग व एक कुत्ता भी नदी में डूब गए। नदी में डूबते ही दो युवक स्थानीय युवकों की मदद से किसी तरह बच कर निकल आए लेकिन एक युवती, युवक व कुत्ता नदी में डूब गए। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस व दमकल कर्मियों ने कुत्ते को मृत अवस्था में निकाला। वहीं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से एक युवती समेत दो लोगों की तलाश की जा रही है।

तेज बहाव के कारण हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कार में चार लोग और एक कुत्ता कही जा रहे थे। तभी पानी के बहाव के चलते गाड़ी फिसल कर नदी में डूब गई। हादसे में नदी में डूबे दो लोगों की तलाश की जा रही है। नदी से निकले अभिषेक व दुष्यंत ने बताया कि रोजाना कुत्ते को टहालने आते थे लेकिन आज पानी में बहाव तेज होने के कारण कार फिसलने लगी, तो संभाल नहीं पाए, सीधा नदी में डूब गए।

वहां से गुजर रहे पेपर मिल कॉलोनी के कुछ लड़कों ने बचाने का शोर सुना तो उन लोगों ने किसी तरह निकाल लिया लेकिन साथ में मौजूद नेपाल निवासी मीना कुमारी (35) व मिर्जापुर निवासी मुन्नु यादव को नहीं निकाल सके। मौके पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है। वहीं दो लोगों की मौत की सूचना से उनके घर पर कोहराम मच गया, परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पीएम के​ लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here