गोरखपुर में सोमवार को होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, शामिल होने पहुंचेगे सीएम योगी

189
The country's biggest drone show will be held in Gorakhpur on Monday, CM Yogi will come to attend
इस दौरान 750 ड्रोन की रंग-बिरंगी आभा में जंग-ए-आजादी की गाथा जीवंत होगी।

गोरखपुर। देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने वाले काकोरी ट्रेन कांड के शहीदों की याद में गोरखपुर में सबसे बड़ा ड्रोन शो होने जा रहा है। इस शो में शामिल होने के लिए सीएम योगी रविवार को दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेगे।आजादी के अमृत वर्ष के कार्यक्रमों की कड़ी में यह आयोजन 19 दिसंबर की शाम पांच बजे रामगढ़ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में होगा। इस दौरान 750 ड्रोन की रंग-बिरंगी आभा में जंग-ए-आजादी की गाथा जीवंत होगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों से भी वह मुलाकात कर सकते हैं। निकाय चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

शो में शामिल होंगे 750 ड्रोन

मालूम हो कि काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की याद में प्रदेश सरकार 15 से 19 दिसंबर तक काकोरी बलिदान दिवस समारोह चल रहा है, 19 दिसंबर को ही अमर सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस है, 1927 में इसी तिथि को उन्होंने गोरखपुर जेल में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था। 750 ड्रोन से होने वाले शो में उनकी शौर्य गाथा स्मरित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी, ड्रोन शो में गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि पर प्रथम स्वातंत्र्य समर 1857 से लेकर आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 तक के विभिन्न घटनाक्रमों तथा इससे जुड़े क्रांतिवीरों का चित्रमय वर्णन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here