Barabanki news: पति के जाम छलकाने से नाराज महिला ने बांका से मारकर सुलाई मौत की नींद, गिरफ्तार

192
Barabanki news: Woman angry with her husband for spilling jam, killed her with a banka, arrested
मृतक के भाई की ओर से हत्या का मुकदमा कोठी थाने में दर्ज कर लिया गया है।

बाराबंकी। राजधानी से बाराबंकी जिले में एक महिला ने अपने पति की इसलिए हत्या कर दी,क्योंकि वह पति की शराब पार्टी से नाराज थी। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रही हैं।

शोर मचाया किसी ने पति की हत्या की

कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पीरपुर निवासी विनय राज (28) के यहां शनिवार रात को उसके कुछ रिश्तेदार आए थे और यहां बैठकर सभी लोगों ने शराब पी थी। पार्टी खत्म होने के बाद सभी घर चले गए और विनय राज की अपनी पत्नी राधा से शराब पीने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।कुछ देर बाद उसकी पत्नी राधा ने गांव वालों से चिल्ला कर कर बताना शुरू कर दिया कि उसके पति की हत्या करके कोई भाग गया है।

सूचना पाकर मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया जांच में साबित हुआ है कि पत्नी ने ही बांका मारकर पति की हत्या की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मृतक के भाई की ओर से हत्या का मुकदमा कोठी थाने में दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में और कौन शामिल हैं इसकी पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here