बढ़ी लोकप्रियता: शादी में ‘योगी’ को कार की जगह दिया बुलडोजर, ससुर बोला नौकरी नहीं मिला तो देगा रोजगार

222
Increased popularity: Bulldozer was given instead of car to 'Yogi' in marriage, father-in-law said if he does not get a job,
वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं जिले में किसी को दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला सामने आया है।

हमीरपुर।यूपी में बाबा द्वारा माफिया के खिलाफ बुलडोजर उतारने से इसकी लोक​​प्रियता काफी बढ़ गई है। अब तो लोग शादी में कार की जगह बुलडोजर देना पसंद कर रहे है। यह अनोखा मामला यूपी के हमीरपुर जिले में सामने आया, जिसमें दूल्हा बने ‘योगी’ को दहेज में बुलडोजर मिला है। दूल्हे को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं जिले में किसी को दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला सामने आया है।

दहेज में कार नहीं, दिया है बुलडोजर

विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम ने बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति की है। शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से हुआ। इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया है।16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए। परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा। वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here