होण्डा मोटरसाइकल ने दर्ज की 38 फीसदी बढ़ोतरी

352
Honda Motorcycle registered 38 percent growth
‘त्योहारों के सीज़न में शानदार सफलता हासिल करने के बाद एचएमएसआई लगातार अच्छी मांग दर्ज कर रही है।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। त्योहारों के सीज़न में शानदार सफलता हासिल करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने नवम्बर 2022 के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने नवम्बर 2022 में कुल 373,221 युनिट्स बेचीं हैं। इसमें 353,540 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री और 19,681 युनिट्स का निर्यात शामिल है। उल्लेखनीय है कि इस माह कंपनी ने डोमेस्टिक सेल्स में पिछले साल की तुलना में 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब कंपनी ने 256,174 युनिट्स बेचीं थीं। नवम्बर माह में होण्डा के विकास पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘त्योहारों के सीज़न में शानदार सफलता हासिल करने के बाद एचएमएसआई लगातार अच्छी मांग दर्ज कर रही है।

शहरी भारत में परिवहन साधनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है क्योंकि अब कार्यालय और संस्थान खुल गए हैं, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को किसी काम के लिए बाहर आना-जाना पड़ता है। उद्योग जगत लगातार विकसित हो रहा है, ऐसे में हम उपभोक्ताओं की इन बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्हें संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के साथ हम देश भर में नए आउटलेट्स खोल रहे हैं, ताकि हम देश के हर कोने में उपभोक्ताओं के साथ जुड़ सकें।’’

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here