एसीटीवाईवी डॉट एआई ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की

168
activ.ai partners with Axis Bank
वर्तमान दौर में सप्लाई चेन ईकोसिस्टम में डिजिटल परिवर्तन पर पूरी तरह फोकस किया गया है।

लखनऊ,बिजनेस डेस्क। एआई-पावर्ड एंटरप्राइज एसएएएस प्लेटफॉर्म एसीटीवाईवी डॉट एआई ने देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, एक्सिस बैंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। यह साझेदारी एमएसएमई ग्राहकों को सप्लाई चेन फाइनेंसिंग प्रदान करने के लिहाज से की गई है। इस साझेदारी के तहत कॉर्पाेरेट एंकर, डाउनस्ट्रीम डीलर और व्यापारिक भागीदार बैंक के सप्लाई चेन फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस का लाभ उठा सकते हैं।

एसीटीवाईवी डॉट एआई के फाउंडर और ग्लोबल सीईओ रघु सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘भारत में छोटे और मध्यम उद्यमों को अक्सर स्थायी ऋण प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में हम एसीटीवाईवी डॉट एआई पर एमएसएमई ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपनी टैक्नोलॉजी का लाभ उठाने का लक्ष्य रखते हैं। हमें यकीन है कि हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म, टैक्नोलॉजी टूल्स तक पहुंच और किफायती ऋण इस सेगमेंट के विकास को और तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।’ वर्तमान दौर में सप्लाई चेन ईकोसिस्टम में डिजिटल परिवर्तन पर पूरी तरह फोकस किया गया है, जिसमें आवश्यक टैक्नोलॉजी, डेटा-संचालित निर्णय लेने और बेहतर ग्राहक अनुभव पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here