माफिया व पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे-बहू और समधी के नाम करीब 10 करोड़ की जमीन कुर्क

204
Attached land worth about 10 crores in the name of son-daughter-in-law and Samdhi of Mafia and former MLA Vijay Mishra
बेटे-बहू और समधी के नाम से खरीदी गई 10 करोड़ 92 लाख 71 हजार की भूमि को कुर्क करने का आदेश दिया था।

मिर्जापुर। पूर्वांचल के माफिया में शामिल रहे पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनका बेटा जेल में हैं, अब उसके द्वारा काली कमाई से बनाई गई संप​त्ति को सीज करके उसके साम्राज्य को तबाह करने में जुटी है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश के बाद भदोही पुलिस ने मीरजापुर में लालगंज राजस्व टीम के सहयोग से पूर्व विधायक के बेटे-बहू व समधी के नाम से स्थित 6.6260 हेक्टेयर भूमि को कब्जे में लेकर कुर्क कर दिया। बीते 18 नवंबर को जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने मीरजापुर के लालगंज भूसी भथरहा में पूर्व विधायक के बेटे-बहू और समधी के नाम से खरीदी गई 10 करोड़ 92 लाख 71 हजार की भूमि को कुर्क करने का आदेश दिया था।

83 मामलों में सजा काट रहे पूर्व विधायक

हत्या, लूट, अपरहण, बलात्कार, मारपीट, संपति हड़पने और जालसाजी सहित 83 मामलों में सजा काट रहे पूर्व विधायक विजय इस समय केन्द्रीय कारागार आगरा में बंद हैं। इधर पूर्व विधायक और उनके कुनबे पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार है।

बीते 18 नवंबर को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा व बहू रूपा मिश्रा तथा उनके सगे समधी रमेश चंद्र मिश्रा के नाम से मीरजापुर के लालगंज तहसील स्थित आराजी मौजा भूसी पथरहा में स्थित गाटा संख्या 83ग क्षेत्रफल 6.6260 हेक्टेयर (26 बीघा 04 विस्वा लगभग) जमीन को जब्त करने का आदेश दिया था। आरोप है कि पूर्व विधायक ने इस जमीन को आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से अपने परिजनों/रिश्तेदारों के नाम से वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर अपने प्रभाव का प्रयोग कर रजिस्ट्री कराई गयी थी।

पुलिस ने की कार्रवाई

आदेश के तहत भदोही पुलिस ने लालगंज तहसील के राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहवन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम 14 (1) के तहत बोर्ड व सीमांकन करते हुए जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद मीरजापुर के लालगंज तहसील के भूसी पथरहा में पूर्व विधायक के बेटे-बहू और समधी के नाम से खरीदी गई लगभग 6.6260 हेक्टेयर भूमि को लालगंज राजस्व टीम के सहयोग से जब्त कर लिया गया है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here