नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक—दूसरे के खिलाफ जमकर जुबानी तीर चला रही है। आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से कहकर एक विवाद खड़ा करने की कोशिश की, वहीं बीजेपी अब इस विवादित बयान को भुलाने के लिए मैदान में कूद पड़ी। आपकों बता दें कि गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए कुल 788 प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं गुजरात में आज शाम को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला थम जाएगा।
योगी बोले पहले दंगे होते थे, अब नहीं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गुजरात के लूणावाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,’20 वर्ष पहले गुजरात में दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था, व्यवसाय नहीं हो पाते थे, धार्मिक कार्यक्रम नहीं होता था। मोदी जी के नेतृत्व में सरकार का गठन होते ही राज्य दंगा मुक्त हुआ।’
नड्डा बोले- हमें गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता
गुजरात के दाहोद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘हम 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ केयर कवर दे रहे हैं। हमें गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता है। तीन करोड़ 60 लोगों को आवास दिया गया है और उसमें से 15 लाख गुजरात के लोगों को आवास दिया गया और दाहोद में 14,600 घर बनाए गए हैं।’
भाजपा का खरगे पर पलटवार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है। पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी के लिए इस तरह की गाली-गलोज करना वो भी गुजरात में ये निंदनीय है। संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के पुत्र हैं। वो गुजराती है, जो गुजरात के स्वाभिमान के रूप में है। हिंदुस्तान के गरीब को कैसे आगे ले जा सके उसके लिए काम कर रहे है। गुजरात की मिट्टी को सैल्यूट है जिसने ऐसा सपूत दिया है। उनको रावण कहना सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं ये प्रत्येक गुजराती का अपमान है, गुजरात का अपमान है।
यह बोले थे खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी। खरगे ने कहा कि मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह उनके 100 सिर हैं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो…क्या मोदी यहां काम करने आएंगे? पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं…आप किसी को मत देखो… मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना? कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना..हर जगह..आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?’
इसे भी पढ़े…