आप पर फिर सवाल: ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा सुरक्षा के लिए केजरीवाल के मंत्री को दिए 10 करोड़

189
Question on you again: Thug Sukesh Chandrashekhar claims 10 crore given to Kejriwal's minister for security
हालांकि अभी तिहाड़ जेल जहां सत्येंद्र जैन बंद है वहां से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। भष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की पार्टी से जुड़े मंत्री और विधायक लगातार भष्टाचार की जद में आत जा रहे है। पहले शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया घिरे थे। अब सत्येंद्र जैन पर दस करोड़ लेने का आरोप लग रहा है। यह आरोप लगाए है मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए है। इससे आप की मुसीबतें और बढ़ सकते हैं। उसने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दावा किया है कि आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं। राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच कराने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तिहाड़ जेल जहां सत्येंद्र जैन बंद है वहां से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

सुकेश को दिलवाई गई थी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उसके वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है। इस पत्र में सुकेश ने कहा कि उसे कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी दी है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन पर सुकेश चंद्रशेखर का आरोप है कि डीजी जेल से उसे धमकी दिलवाई गई थी।

मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि एलजी वीके सक्सेना को लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से कहा गया है कि वो आप नेता को साल 2015 से जानता है। इस खत में आगे यह भी कहा गया है कि उसने दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी में एक अहम पद दिये जाने के वादे के बाद 50 करोड़ रुपये दिये थे। सुकेश ने कहा साल 2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मैं तिहाड़ जेल में कैद था और सत्येंद्र जैन कई बार आए। उनके सचिव ने मुझे 2 करोड़ रुपये प्रतिमाह प्रोटेक्शन मनी के तौर पर देने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि यह खत चंद्रशेखर ने अपने हाथ से लिखा है जिसे एलजी को भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here