अयोध्या।योगी सरकार ने 6 साल पहले अयोध्या में भव्य दीपावली मनाने का जो सिलसिला शुरू किया था वह साल दर साल लोकप्रिय होता जा रहा है, इस बार दीपोत्सव में पीएम मोदी के शामिल होने के बाद इसकी लोकप्रियता देश के बाहर सात समंदर पार तक हो गई है। नतीजा यह हुआ कि कल से ही ट्विटर पर हैशटैग अयोध्या छा गया हैं। हर कोई अयोध्या दीपावली के फोटो और वीडियो शेयर कर रहा है।
Ayodhya getting ready to welcome his king ‘Bhagwan Shri Ram’ ????❣️
Jai Shri Ram ???????????? pic.twitter.com/4OUkVzDuIc
— Deepak Parihar (@Deepak57923140) October 22, 2022
बता दें कि इस बार सरकार ने समाजसेवियों के प्रयास से दीपोत्सव में 15 लाख से ज्यादा दीयों को जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग #AyodhyaDeepotsav लगातार ट्रेंड में बना रहा। ट्विटर पर ये ट्रेंड 231 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों तक पहुंचा।
रीट्वीट लाइक सिलसिला जारी
ट्वीटर पर लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेंड के साथ दीपोत्सव को लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया ट्वीट, रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई के जरिए किया। यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया। बता दें कि साल दर साल अपने ही कीर्तिमान को तोड़ती अयोध्या ने इस साल 15.76 लाख दीप जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
Ayodhya’s Deepoustav breaks its own Guinness record with 15.76 lakh diyas! ❤️
Ayodhya bagged the Guinness World record for the ‘largest display of oil lamps’ by lighting more than 15.76 lakh earthen lamps.#Diwali #HappyDiwali2022#Deepavali #Ayodhya pic.twitter.com/35d2d5gxmk
— Kundan Rathi???????? (@DocRathi) October 24, 2022
इसे भी पढ़ें…