लोहे का बदला लोहे से :सुरक्षा बलों ने मजदूरों के हत्यारे आतंकी इमरान को 48 घंटे में मार गिराया

196
Revenge of iron with iron: Security forces killed terrorist Imran, the killer of laborers in 48
सुरक्षाबलों ने फी​ल्डिंग लगाई और 48 घंटे में लश्कर— ए—तैयबा के हाइब्रिड आतंकी को मुठभेड़ में मारा गया है।

जम्मू। 50 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने यूपी के दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। टारगेट किलिंग का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों ने फी​ल्डिंग लगाई और 48 घंटे में लश्कर— ए—तैयबा के हाइब्रिड आतंकी को मुठभेड़ में मारा गया है। आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान यह आतंकी मारा गया है।

दरअसल, गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबल लगातार छापेमारी कर रहे थे। शोपियां के नौगाम में अन्य आतंकी और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी गोलीबारी में मारा गया। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। तलाशी अभी जारी है।

बाहरियों को निशाना बना रहे आतंकी

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से आतंकी कश्मीर बाहर के मजदूरों व्यापारियों और कर्मचारियों को मार रहे है। अब तक कई को टारगेट बना चुके है। खास बात टारगेट​ किलिंग करने वाले हर हत्यारे आतंकी को सेना के जवानों ने मार गिराया,इसके बाद पाक के उकसावे पर आतंकी नापाक हरकते करने से बाज नहीं आ रहे है। सुरक्षाबला लगातार आतंक की राह चुनने वालो को जन्नत की सैर करा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here