मेरठ में नशे में युवक मचा रहा था उत्पात, वृद्ध ने टोका तो पीट-पीटकर मार डाला

222
#Murder of old man
मृतक पक्ष ने थाने में आरोपी को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां एक शराबी ने वृद्ध के टोकने पर उसे पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात मेरठ के सरधना कस्बे के मोहल्ला गढ़ी खटीकान की है। वृद्ध की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वृद्ध की मौत सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक पक्ष ने थाने में आरोपी को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपी गिरफ्तार

गढ़ी खटीकान निवासी वीर सिंह सोमवार को पड़ोसी नैनू पुत्र दलीप के घर के बाहर बैठा था। तभी नशे में धुत मोहल्ले का ही विनोद पुत्र हरी सिंह वहां पहुंचा और गाली गलौज शुरू कर दी,इसका वीर सिंह ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। घर वालों का आरोप है कि युवक ने वृद्ध को पीट-पीटकर मार डाला। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया, वहीं परिजनों ने बेसुध घायल को चिकित्सकों को दिखाया।

जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here