कांग्रेस का पंजा किसके हाथ में खड़गे या शशि थरूर,9 हजार डेलीगेटस आज डालेंगे वोट

185
Whose hand will hold the claw of Congress, Kharge or Shashi Tharoor, 9 thousand delegates will vote today
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले हो रहे है।

नई दिल्ली। 22 साल बाद देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में अध्यक्ष का पद चुनाव के जरीए हो रहा है। इस प्रक्रिया के लिए आज देशभर में 64 पोलिंग बूथों पर 9 हजार कांग्रेसी वोट डालेंगे। कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल डेलिगेट्स के लिए कंटेनर में स्पेशल बूथ बनाया गया है। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर में आमने सामने का मुकाबला है।इस चुनाव के नतीजे 19 अक्तूबर को आएंगे। कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले हो रहे है। सूत्रों के अनुसार फैसला चौंकाने वाला हो सकता हैं।

यह लोग डालेंगे वोट

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के 9000 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह लोग सीक्रेट बैलट के जरिए अपनी पसंद के नेता को चुनेंगे। पीसीसी के यह प्रतिनिधि हर पांच साल में कार्यकर्ताओं द्वारा चुने जाते हैं।

19 को आएगा परिणाम

मतदान का समय खत्म होने के बाद सभी राज्यों में मतपेटियों को सील कर के इन्हें दिल्ली लाया जाएगा और पार्टी मुख्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम में बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद 19 अक्तूबर यानी बुधवार को यह बक्से खोले जाएंगे। जिस भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे विजेता घोषित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here