हरदोई। यूपी के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पहुंचे घर वालों ने पीएम के बाद शव को घर लेकर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच युवक घर पहुंचा और परिजनों को रोते-बिलखते देखकर सकते में आ गया। इसके बाद घर वालों से बोला मैं जिंदा हूं, युवक को जिंदा देख ग्रामीणों के साथ ही घर वालों खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। बेटे को जिंदा देखकर रोती बिलखती मां की खुशियां देखते बन रही थी।
घर में पसरा मातम
दरअसल कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से घर से गायब था।इस बीच एक युवक का क्षत विक्षत शव शाहाबाद में मिला था शव और भाई ने शिनाख्त कर ली थी। उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं कि तभी युवक जिंदा घर पहुंच गया। इस बीच घर में अंतिम संस्कार की तैयारियों हो रहीं थी। परिजन मातम मना रहे थे। तभी युवक घर पहुंचकर बोला, मैं जिंदा हूं। युवक को जिंदा देख परिजन से लेकर सब हैरान रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लेकर चली गई।
कपड़ों से की शव की शिनाख्त
कोतवाली देहात की कांशीराम कालोनी निवासी संदीप (25) सोमवार से लापता था। उसकी मां विद्यावती और भाई संतोष उसकी तलाश कर रहा था। इसी बीच बुधवार को पता चला कि आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास किसी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।इसका पता होते ही संदीप का भाई संतोष पहले जीआरपी थाने पहुंचा, वहां से आरपीएफ चौकी गया, आरपीएफ ने उसे शाहाबाद के आंझी भेज दिया था। जहां पर संतोष ने कपड़ों और हाथों की उंगलियों के जरिए शव की शिनाख्त संदीप के रूप में की थी।
शव का शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद संतोष के सुपुर्द कर दिया था। वह शव लेकर घर पहुंचा। घर में परिजन मातम मना रहे थे। एक तरफ अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान संदीप घर पहुंच गया। संदीप को जिंदा देख परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। परिजनों को संदीप ने बताया कि वह बघौली गया था। कोतवाल गंगेश शुक्ला ने बताया कि शव अज्ञात का युवक का था। शव को कब्जे में लेकर दफना दिया गया है।
इसे भी पढ़े..