यूपी में विपक्ष को पटखनी देने वाले भाजपाई गुजरात में करेंगे व्यू रचना

204
BJP, who beat the opposition in UP, will create a view in Gujarat
यूपी के धुरंधरों की सीधी टक्कर और कांग्रेस और अपने लिए जगह तलाश रही आप से है।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को धूल चटाने वाले भाजपाई अब गुजरात चुनाव में कमल खिलाने के लिए मैदान में उतरकर प्रचार-प्रसार करेंगे। हाईकमान के आदेश के बाद यूपी के करीब एक हजार भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गुजरात में डेरा डालेंगे।मुख्य बात है यह है कि यूपी के​ जिन नेताओं को गुजरात की जिन विधानसभाओं की जिम्मेदारी गई हैं, उन पर कांग्रेस काबिज है, ऐसे में यूपी के धुरंधरों की सीधी टक्कर और कांग्रेस और अपने लिए जगह तलाश रही आप से है।

योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर और परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, राज्यसभा के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी और राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर को गुजरात में बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यहां ​​दिखाना होगा दम

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कच्छ जिले की अबडासा, मांडवी, भुज, अंजार, गांधीधाम (एससी) और रापर विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया गया है। वर्तमान में गांधीधाम, भुज, अंजर, मांडवी सीट भाजपा के पास है, जबकि अबडासा और रापर में कांग्रेस काबिज है। राज्यसभा के मुख्य सचेतक एवं राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी को जूनागढ़ जिले का प्रभारी बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में जूनागढ़ की माणावदर, जूनागढ़, विसावदर, मांगरोल में कांग्रेस ने चुनाव जीता था। जबकि भाजपा के हिस्से एक मात्र केशोद सीट आई थी।सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर को महिसागर जिले की बालासिनोर, लुणावाडा और संतरामपुर (एसटी) सीट का प्रभारी बनाया है। 2017 में संतरामपुर में भाजपा, बालासिनोर में कांग्रेस, लुनावाडा में निर्दल प्रत्याशी जीता था।

दयाशंकर राजकोट के प्रभारी

इसी तरह यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह को राजकोट जिले की राजकोट ग्राम्य (एससी), जसदण, गोंडल, जेतपुर, धोराजी विधानसभा का प्रभारी बनाया है। 2017 में धोराजी और जसदण में कांग्रेस ने चुनाव जीता था। वहीं राजकोट ग्रामीण, गोंडल और जेतपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर को सोमनाथ जिले की सोमनाथ, तलाला, कोडीनार (एससी) व उना सीट की जिम्मेदारी मिली है। 2017 में ये सभी चार सीटें कांग्रेस की झोली में गई थी।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here