एटा में बहू के सामने ससुर और ननद की एक युवक ने बेलचा मारकर की हत्या

268
In Etah, in front of daughter-in-law, father-in-law and sister-in-law were beaten to death by a young man.
यहां पिता-पुत्री को चिकित्सक ने मृत बता दिया। वहीं महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया।

एटा। यूपी के एटा जिले में गुरुवार-शुक्रवार की रात एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई यहां एक दबंग ने आधी रात को घर में घुसकर एक दो लोगों की बेलचा मारकर हत्या कर दी। आधी रात को आरोपी छत के रास्ते घर में घुस गए। घर के आंगन में सो रहे दंपती सहित उसकी बेटी पर लोहे के बेलचे से हमला कर दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार पर पुत्रवधू निकल आई। इस पर आरोपी मौके से भाग गए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया। यहां पिता-पुत्री को चिकित्सक ने मृत बता दिया। वहीं महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया।

मृतक के परिवार के एक भतीजे ने बताया उसके चाचा की किसी से रंजिश नहीं थी। घर में चाचा चाची सहित उनकी 17 वर्षीय बेटी व पुत्रवूध सो रहे थे। चाचा चाची व बेटी घर के आंगन में तथा पुत्र वधू कमरे में सो रही थी। इस दौरान रात साढ़े दस बजे के करीब छत के रास्ते हत्यारोपी घर में घुस आए। जहां उसने बेलचा से चाचा चाची सहित उनकी बेटी पर हमला कर दिया। उसने बताया तीनों के सिर पर प्रहार किया गया। चीख पुकार पर पुत्र वधू कमरे से निकल कर आई और शोर मचाना शुरु कर दिया। इस पर आरोपी भाग गए। कहाकि चाचा की बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। वह गांव के ही एक स्कूल में पढ़ती है। हो सकता है उसका प्रेम प्रसंग का मामला होगा।

गांव का ही निवासी है आरोपी

मृतक की पुत्र वधू ने थाने में गांव के ही निवासी एक युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि गांव की युवक घर में घुस आया और बेलचा से हमला कर ससुर, सास व ननद को घायल कर दिया। चीख पुकार पर वह बाहर आई। इस पर आरोपी भाग गया। कहा कि सूचना डायल 112 पर दी तक पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर गई।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here