पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव फिर हुए गंभीर,मेदांता के आईसीयू में चल रहा इलाज

354
The sun of socialism in the ICU: Mulayam Singh Yadav, the engine of the country's politics
समाजवादी पार्टी का गठन करने वाले धरती पुत्र ने तीन बार मुख्यमंत्री से लेकर रक्षामंत्री की कुर्सी हासिल की।

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ​की तबीयत खराब चल रही है। उनका कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। रविवार को अचानक सेहत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का पिछले कई सालों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। जून में भी उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था।

जुलाई में पत्नी ने छोड़ी थी दुनिया

आपकों बता दें कि मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता इसी साल जुलाई में निधन हुआ था। मुलायम सिंह की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि अपर्णा यादव भी दिल्ली जा सकती हैं। हालांकि अभी इसको लेकर पार्टी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। शिवपाल और यादव और अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।

पिछले साल एक जुलाई को भी यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ी थी। तब भी इन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराय गया था। मुलायम सिंह को बेचैनी महसूस होने पर अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी थी। डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें भर्ती करा दिया गया था। इससे पहले मुलायम सिंह यादव को पेशाब की नली में संक्रमण के बाद लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here