ज़िगली ने अपने एक्सपीरिएंस सेंटरों में आयोजित किया मुफ्त एंटी रेबीज़ वैक्सीन अभियान

186
Ziggly organizes free anti rabies vaccine campaign at its experience centers
। हम अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को रेबीज़ के नियन्त्रण एवं रोकथाम के लिए शिक्षित करते हैं।

लखनऊ। नेशनल रेबीज़ दिवस के उपलक्ष्य में भारत के पहले टेक-इनेबल्ड ओमनी-चैनल पैट-केयर प्लेटफॉर्म ज़िगली ने पालतु पशुओं और उनके अभिभावकों के लिए सुरक्षित एवं स्वस्थ माहौल को बढ़ावा देने के लिए रेबीज़ के उन्मूलन की दिशा में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाया है। मुफ्त एंटी रेबीज़ वैक्सीन अभियान के तहत ज़िगली देश भर में अपने एक्सपीरिएंस सेंटरों में 26-28 सितम्बर को इस गतिविधि का आयोजन करेगा, जहां पालतु पशुओं को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व रेबीज़ दिवस 2022 की थीम ‘रेबीज़ः वन हेल्थ ज़ीरो डेथ्स’ के मद्देनज़र इस पहल का आयोजन किया गया है।

उनकी निज़ी ज़रूरतों का ख्याल रखें

यह थीम मनुष्यों और पशुओं के बीच के रिश्तों को दर्शाती है और सभी सेक्टरों को आपसी तालमेल में काम करते हुए रेबीज़ के नियन्त्रण के लिए प्रोत्साहित करती है ताकि पालतु पशुओं के लिए स्वस्थ एवं अनुकूल माहौल का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर श्री अम्बरीश सीकरवर, बिज़नेस हैड, ज़िगली ने कहा, ‘‘परिवार के अन्य सदस्यों की तरह पालतु पशुओं को भी प्यार और देखभाल की ज़रूरत होती है।

पशुओं के अभिभावकों और समुदाय के रूप में हमारी ज़िम्मेदारी है कि उनके स्वास्थ्य एवं उनकी निज़ी ज़रूरतों का ख्याल रखें। हमारे स्टोर में ज़िगली का मुफ्त एंटी रेबीज़ वैक्सीन अभियान लोगों को अपने पालतु पशुओं के प्रति ज़िम्मेदाराना व्यवहार के लिए प्रेरित करता है ताकि वे उन्हें रेबीज़ से सुरक्षित रख सकें। हम अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को रेबीज़ के नियन्त्रण एवं रोकथाम के लिए शिक्षित करते हैं।

पालतु पशुओं का टीकाकरण

ज़िगली में हम पालतु पशुओं के जीवन को आसान एवं स्वस्थ बनाने तथा उनके अभिभावकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।’पालतु पशुओं का टीकाकरण लागत प्रभावी तरीका है जो न सिर्फ उन्हें रेबीज़ से सुरक्षित रखता है बल्कि कैजु़अलटी की स्थिति में मनुष्यों को भी सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे में दोनों के लिए सुरक्षित वातावरण का निर्माण करने के प्रयास में ज़िगली अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रेबीज़ की रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए विशेषज्ञों द्वारा टॉक शोज़ की एक श्रृंखला का आयोजन भी करेगा। पालतु पशुओं के विशेषज्ञ उनकी देखभाल, रेबीज़ वैक्सीन के महत्व के बारे में जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here