लखीमपुरखीरी में 6 तो बाराबंकी में 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा सैकड़ा लगभग घायल

229
6 people died in a road accident in Lakhimpurkheri and 3 in Barabanki, about half a hundred injured
बुधवार भोर करीब 3ः30 बजे सभी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने.अपने गांव के लिए निकले।

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुरखीरी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों की हालत खराब है। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंची। डाॅक्टरों ने चेकअप के बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया बाकी लोगों का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर, उनकी शिनाख्ती का पता करने की कोशिश कर रही है।

लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास बस और डीसीएम की बुधवार सुबह आमने सामने की भीषण टक्कर हुई है। दर्दनाक हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। छह लोगों की मौत भी हो गई है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कई घायलों को हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं,घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

सुबह हादसा होने के बाद वाहन में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए, पुलिस वालों ने वाहनों को किनारे कराकर यातायात को बहाल किया।

25 से ज्यादा घायल

हादसा इतना वीभत्स था कि मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे में 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पर जिले के सभी अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यात्री बस में करीब 40 से लोग सवार थे। सभी घायलों को पहले नकहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उसके बाद जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।

बाराबंकी में तीन की मौत, 29 घायल

बुधवार अलग सुबह लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कोटवा सड़क ओवरब्रिज के निकट अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इससे ट्राली पलट गई और उसमें सवार 29 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल लाया। इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बदोसराय के अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं। लोग कोतवाली क्षेत्र के लंबौवा में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे।

मुंडन कराने जा रहे थे सभी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटका निवासी मालती अपने पुत्री की बेटी बिट्टू के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव के लोग तथा रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबौआ गांव में रामकरन के घर मंगलवार दोपहर आई थीं। देर रात तक कार्यक्रम होते रहे। बुधवार भोर करीब 3ः30 बजे सभी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर अपने.अपने गांव के लिए निकले।

तीन लोगों की हुई मौत

अस्पताल में इलाज के दौरान रामकरन की सास कटका निवासी मालती देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश के साथ बालिका शुभी पुत्री अशोक और शांति पत्नी ननकू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में कटरा थाना बदोसराय निवासी सुमिता पत्नी सुबोध धीमान, नंदकिशोर पुत्र अज्ञात,भूरा पत्नी नंदकिशोर,रामचंदर पुत्र दुजई, पुष्पा पत्नी पुष्पेंद्र, मिश्रीलाल,रामचंद्र, सावित्री पुत्री पुष्पेंद्र, जतिन पुत्र पुष्पेंद्र, नन्हा, शिवराज, सतगुर पुत्र जगन्नाथए लक्ष्मी पुत्री ननकू, शिव देवी पुत्री ननकू, राजरानी पत्नी मैकूलाल, अंजलि पत्नी अनूप, संत राम पुत्र बच्चू, कल्लू पुत्र राम सहारे, अमन पुत्र कल्लू, मैकी पत्नी तीरथ, क्रांति पुत्री कल्लू, ननकू पुत्र मेवालाल, दुर्गेश पुत्र रामसमुझ, नेहा पुत्र कमलेश, भवानी पुर निवासी लालता पुत्र भगवती प्रसाद, सिहामाऊ निवासी राम सिंह पुत्र राम अवतार, बरदारी निवासी बदलू पुत्र भग्गू घायल बताए जा रहे है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here