उदयपुर में पांच बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी में घुसकर 12 करोड़ का 24 किलो सोना लूटा

275
In Udaipur, five miscreants robbed 24 kg of gold worth 12 crores by entering a gold loan company.
अब उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में सोमवार सुबह घुसे पांच बदमाशों ने 24 किलो सोने के जेवरात और 11 लाख रुपये लूट लिण्।

उदयपुर। राजस्थान में कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। यहां बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अब उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में सोमवार सुबह घुसे पांच बदमाशों ने 24 किलो सोने के जेवरात और 11 लाख रुपये लूट लिण्। बदमाशों दिखाकर कर्मचारियों से मारपीट भी की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास की है। घुसे बदमाश गोल्ड लोन कंपनी के सुंदरवास स्थित कार्यालय में 23 मिनट रूके और बारह करोड़ रुपये का गोल्ड लूटकर ले गए। प्रतापनगर थाने से लगभग दो सौ मीटर दूर दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

हथियारबंद बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर गहनों और जेवरातों से भरे बॉक्स तक ले गए। कंपनी ने जिस बॉक्स में गोल्ड के गहने&जेवरात रखे थे, उसमें जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था। लुटेरे बॉक्स पर लगे ट्रैकर को निकालकर वहीं फेंक गए ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस ऑफिस में 1100 लोगों का सोना जमा था।

सीसीटीवी फुटेज में कैद

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में घुसे बदमाश पिस्टल लिए हुए थे। कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर गोल्ड के गहने लूटे और फरार हो गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कंपनी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि बदमाश दो बाइक से आए थे। पांचों बदमाशों के पास पिस्टल थी। कंपनी के इस ऑफिस में कुल 6 कर्मचारी हैं। इनमें से एक खुशबू नाम की महिला आज छुट्टी पर थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here