गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर आई है। यहां के भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल मौर्य के बेटे- बेटी आत्महत्या कर ली। परिजन जान बचाने की आस में दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, दोनों का शव अस्पताल में रखा है।
अस्पताल के बाहर लगी भीड़
इस दुखद खबर के बाहर आने के बाद बड़ी संख्या में जिला अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस अभी इस मामले में पूछताछ कर रही है। बेटे -बेटी की एक साथ मौत होने से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लोग धांधस बधाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, किसी के आंशू नहीं रूक रहे है।
इसे भी पढ़ें…