खुशी आने से पहले गम ने दी दस्तक, हादसे में परिवार की दो महिलाओं समेत चार की मौत, तीन घायल

237
Gum knocked before happiness came, in the accident four including two women of the family died, three injured
परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।इस हादसे की शिकार मारुति वैन में कुल सात लोग बैठकर कही जा रहे थे। घायलों को सीएचसी बेहट से प्राथमिक उपचार के बाद हर सेंटर रेफर किया गया है। वैन में ट्रक ने सामने से टक्कर मारी है।खुशी आने से पहले गम ने दी दस्तक, परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।

हादसा रात करीब 9 बजे कोतवाली बेहट क्षेत्र में गंदेवड़ के पास हुआ। मिर्जापुर गांव निवासी आदिल और उसके परिवार के लोग मारुति वैन में सहारनपुर गए थे। वहां एक अस्पताल में उनके परिवार की एक महिला की डिलीवरी हुई थी, जिससे मिलने के बाद वह लौट रहे थे।

मीरगढ़ गांव से आगे गंदेवड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मारुति वैन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबदरस्त थी कि वैन में सवार आदिल 25 पुत्र फुरकान, मशकूर 26 पुत्र मंजूर व दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रिहाना 38 पत्नी सलीम, सुल्ताना 35 पत्नी फुरकान व फुरकाना 38 रहमान गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें बेहट सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

ट्रक चालक मौके से फरार

हादसे के बाद चालक ट्रक को स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। सीओ मुनीशचंद्र ने बताया, कि मृतक के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वे सीएचसी पहुंच गए रहे हैं। वैन में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। आसमां गर्भवती थी। जिसे डॉक्टर के यहां अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गए थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here